तीन शतक, फिर भी मैच टाई, कोहली-मैक्‍सवेल और डिविलियर्स को 7 गेंदों में आउट करने वाला देखता रहा

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। विजय हजारे ट्रॉफी में हर दिन अलग अलग मुकाबलों में कई रिकॉर्ड्स बन रहे हैं तो वहीं कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन फैंस को आश्चर्यचकित भी कर रहा है. एलीट ग्रुप ई के राउंड 5 मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. ये मैच गोवा और पंजाब के बीच था. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर कुल 288 रन बनाए. टीम की तरफ से गुरकीरत सिंह और अनमोलप्रीत सिंह ने शानदार शतक जड़ा. इसके जवाब में गोवा की टीम भी 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 288 रन ही बना पाई और मैच टाई हो गया. लेकिन इस बीच एक खिलाड़ी ऐसा भी था जो सात गेंदों के अंदर कोहली, मैक्सवेल और डिविलियर्स जैसे बल्लेबाजों का विकेट ले चुका है लेकिन आज के मैच में वो पूरी तरह फेल रहा. जी हां हमयहां हरप्रीत बरार की बात कर रहे हैं.


पंजाब की खराब शुरुआत, लेकिन फिर भी निकले दो शतक
पंजाब की तरफ से ओपनिंग के लिए प्रभसिमरन सिंह और अभिषेक शर्मा आए. दोनों बल्लेबाज यहां टीम को ठोस शुरुआत देने में नाकामयाब रहे और सिर्फ 13 और 8 रन पर ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद अनमोलप्रीत सिंह ने पारी को पूरी तरह संभाला और 119 गेंदों में 1 छक्के और 11 चौकों की मदद से 101 रनों की पारी खेल दी. इसके बाद कप्तान मनदीप सिंह से टीम को उम्मीद थी लेकिन वो सिर्फ 28 रन ही बना पाए. लेकिन गुरकीरत ने पूरी तरह अपनी पारी का फायदा उठाया और 88 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर दिया. उन्होंने अपनी पारी में कुल 4 छक्के और 11 चौके जड़े. इसके बाद एक भी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाया लेकिन तब तक टीम ने एक बड़ा स्कोर यानी की 288 रन बोर्ड पर टांग दिए थे. गोवा की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट लक्ष्य गर्ग ने लिए.


गोवा के ओपनर ने जड़ा शतक
गोवा की तरफ से स्नेहल सुहास कौथांकर ने अदित्य कौशिक के साथ मिलकर पारी की शुरुआत की. स्नेहल ने पंजाब के गेंदबाजों का धागा खोलते हुए 141 गेंदों में 148 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने कुल 3 छ्क्के और 16 चौके लगाए. लेकिन दूसरी तरफ से उनकी टीम के लगातार विकेट गिरते रहे. कौशिक 36, कश्यप बाक्ले 5, सूयश प्रभुदेसाई 8, शुभम रंजने 12 रन पर ही चलते बने. लेकिन इस बीच विकेटकीपर समर श्रवन ने स्नेहल का साथ दिया और बेहतरीन अर्धशतक लगाया. लेकिन इसके बाद एक भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया. हालांकि टीम तब तक मैच को टाई तक पहुंचा चुकी थी. 


मैच टाई होने से यहां पंजाब को नुकसान भी हुआ तो वहीं आईपीएल में पंजाब की तरफ से खेलने वाले हरप्रीत बरार से फैंस को जो उम्मीद थी वो ऐसा नहीं कर पाए.  हरप्रीत बरार ने आईपीएल में बड़े बड़े बल्लेबाजों को आउट किया है जिसमें विराट, मैक्सवेल, डिविलियर्स शामिल हैं. लेकिन आज के मुकाबले में ये गेंदबाज विकेटों के लिए तरस गया. हरप्रीत ने कुल 10 ओवर फेंके जिसमें उन्हें 42 रन पड़े और सिर्फ एक विकेट ही मिला. हरप्रीत ने इस आईपीएल सीजन में कुल 7 मैच खेला था जहां उन्होंने 5 विकेट लिए थे.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share