Asia Cup 2023 से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी का धमाका, 5 छक्के से 87 रनों की पारी खेल टीम को जिताया मैच

पाकिस्तान के शादाब खान ने एशिया कप 2023 से पहले इंग्लैंड के टी20 ब्लास्ट में धमाल मचा डाला है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

टीम इंडिया जहां 12 जुलाई से मिशन वेस्टइंडीज दौरे का आगाज करेगी. वहीं इसके बाद 31 अगस्त से पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप 2023 खेला जाना है. इस टूर्नामेंट में धमाल मचाने के लिए कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ी इन दिनों इंग्लैंड के टी20 ब्लास्ट में गेंद और बल्ले से धमाल मचा रहे हैं. जिस कड़ी में पाकिस्तानी के शादाब खान ने इंग्लैंड में अपने क्लब ससेक्स की टीम से खेलते हुए 53 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्के से 87 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे ससेक्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 182 रन बनाए. जवाब में ग्लैमॉर्गन की टीम 162 रन ही बना सकी और उसे 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

 

शादाब ने कूटे 87 रन 


कार्डिफ़ के सोफिया गार्डन मैदान पर ससेक्स के कप्तान रवि बोपारा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि उनकी शुरुआत सही नहीं रही और 44 रन के स्कोर तक चार विकेट गिर चुके थे. जिसके बाद नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आए शादाब खान ने अकेले बैटिंग में जिम्मा संभाला और उन्हें अंत तक कोई भी आउट नहीं कर सका. शादाब ने 53 गेंदों पर पांच चौके और पांच बेहतरीन छक्कों से 87 रनों की नाबाद पारी खेल डाली. जिससे ससेक्स की टीम ने पहले खेलते 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए. ग्लैमॉर्गन के लिए सबसे अधिक तीन विकेट टिम वान डेर गुग्टेन ने लिए.

 

शादाब ने गेंद से भी दिखाया कमाल


183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्लैमॉर्गन के 37 रन पर दो विकेट गिर गए थे. इसके बाद नियमित अंतराल पर टीम के विकेट गिरे रहे और उनकी टीम लक्ष्य से दूर होती चली गई. जिसका आलम यह रहा कि ग्लैमॉर्गन की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट पर 162 रन ही बना सकी और उसे 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान के शादाब ने बल्ले से 87 रन कूटने के बाद चार ओवर के स्पेल में 26 रन देकर एक विकेट भी चटकाया. 

 

ये भी पढ़ें :- 
World Cup 2023 में टीम इंडिया को जीतने के लिए रवि शास्त्री ने दिया 'गुरुमंत्र', कहा - लेफ्ट हैंड के खिलाड़ी...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share