भारत में जहां आईपीएल के साथ टी20 क्रिकेट का रोमांच समाप्त हो गया है. वहीं इंग्लैंड में अब दनादन क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर है. इंग्लैंड में खेले जाने वाले टी20 ब्लास्ट में भी दुनियाभर के खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस कड़ी में ऑस्ट्रेलिया से आने वाले धाकड़ सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन ने शतक ठोककर अपनी टीम को दमदार जीत दिलाई है. लिन वही बल्लेबाज हैं. जिसे मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2021 में दो करोड़ के बेस प्राइस में टीम से जोड़ा था और एक मैच ही खेलने का मौका मिला था. जिसमें लिन ने 49 रन बनाए थे. इसके बावजूद मुंबई ने आगे मौका नहीं दिया और लिन तबसे आईपीएल में नहीं खेल सके हैं. हालांकि अब उन्होंने इंग्लैंड में धमाकेदार वापसी की और 68 गेंदों में 13 चौके व 5 छक्के से 110 रनों की नाबाद पारी खेलकर नॉर्थहैम्पटनशर को लीसेस्टरशर पर 165 रनों के चेज में 8 विकेट से जीत दिला डाली.
ADVERTISEMENT
बेन सैंडरसन और एंड्रू टाई चमके
इंग्लैंड के टी20 ब्लास्ट में नॉर्थहैम्पटनशर और लीसेस्टरशर के बीच मैच खेला गया. जिसमें लीसेस्टरशर ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट पर जैसे-तैसे 164 रन बनाए. नॉर्थहैम्पटनशर की तरफ से सबसे अधिक 27 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्के से 41 रन लुइस किम्बर ने बनाए. जबकि लीसेस्टरशर के लिए सबसे अधिक तीन-तीन विकेट बेन सैंडरसन और एंड्रू टाई ने लिए.
लिन ने जड़ा ताबड़तोड़ शतक
165 रनों के टारगेट का पीछा करने नॉर्थहैम्पटनशर की तरफ से सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन आए. लिन ने मैदान में आते ही शुरू से ताबड़तोड़ शॉट्स लगाए और एक छोर संभालते हुए 68 गेंदों पर 13 चौके व 5 छक्के से 110 रनों की नाबाद पारी खेल डाली. जिससे नॉर्थहैम्पटनशर की टीम ने इस चेज को आसानी से 18.5 ओवरों में 2 विकेट खोकर 168 रन बनाकर हासिल कर डाला. लिन के साथ सैफ जाइब भी 15 रन बनाकार नाबाद रहे. 33 साल को हो चुके लिन को पिछले तीन आईपीएल सीजन से किसी भी फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में शामिल नहीं किया है. ऑस्ट्रेलिया के लिए 4 वनडे मैचों में उनके नाम 75 रन जबकि 18 टी20 मैचों में 291 रन दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें :-