IPL में दिल्ली कैपिटल्स ने जिसे समझा नाकाबिल, उसी ने बरसाए 9 छक्के, इंग्लैंड में 87 रनों की पारी से जिताया मैच

न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने इंग्लैंड के टी20 ब्लास्ट में बल्ले से 43 गेंदों पर चार चौके और 9 छक्के से 87 रनों की बेमिसाल पारी खेली.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

इंग्लैंड में इन दिनों टी20 ब्लास्ट (T20 Blast) का धमाल जारी है. आईपीएल 2023 की समाप्ति के बाद अब ज्यादातर खिलाड़ी इंग्लैंड के मैदानों में गेंद और बल्ले से अपना जलवा दिखा रहे हैं. जिसमें न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज कॉलिन मुनरो भी पीछे नहीं रहे. आईपीएल 2019 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम में 1.90 करोड़ की रकम से शामिल होने के बाद उन्हें सिर्फ 4 मैच खेलने को मिले. 4 मैचों में मुनरो ने कुल 84 रन बनाए और दिल्ली ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. जिसके बाद से अभी तक मुनरो आईपीएल में वापसी नहीं कर सके हैं. लेकिन इंग्लैंड के टी20 ब्लास्ट में उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया है.

 

मुनरो ने उड़ाए 9 छक्के 


इंग्लैंड में नॉटिंघमशर और बर्मिंघम बीयर्स के बीच मैच खेला गया. जिसमें नॉटिंघमशर की तरफ से सलामी बल्लेबाजी करने आए जोए क्लार्क और एलेक्स हेल्स की शुरुआत सही नहीं रही और 6 रन के स्कोर पर पहला विकेट हेल्स (1 रन) के रूप में गिरा. इसके बाद न्यूजीलैंड के रहने वाले मुनरो नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए और मैच का पासा पलट दिया.

 

मुनरो ने क्लार्क के साथ बल्लेबाजी करते हुए दूसरे विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी निभाई. हालांकि तब तक मुनरो अपनी तूफानी पारी खेल चुके थे. मुनरो ने बर्मिंघम के मैदान में 43 गेंदों पर चार चौके और 9 छक्के से 87 रनों की पारी खेली. जबकि सलामी बल्लेबाज जोए क्लार्क ने 53 गेंदों पर 7 चौके और 6 छक्के से भी 89 रनों की पारी खेली. जिससे नॉटिंघमशर ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट पर 214 रन बनाए.

 

97 रनों की पारी गई बेकार 


215 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बर्मिंघम बीयर्स की शुरुआत सही नहीं रही और 92 रनों के स्कोर तक उसके चार विकेट गिर चुके थे. जबकि नंबर चार पर बल्लेबाजी करने वाले सैम हैन अकेले लड़े लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. सैम ने 52 गेंदों पर 8 चौके और चार छक्के से 97 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे बर्मिंघम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 203 रन ही बना सकी और उसे 11 रन से हार का सामना करना पड़ा. 
 

ये भी पढ़ें :- 

ENGvsIRE: आयरलैंड के 8-9 नंबर के बल्लेबाजों की रिकॉर्डतोड़ पार्टनरशिप के बाद इंग्लैंड ने 4 गेंद में हासिल किया लक्ष्य, 3 दिन में जीता टेस्ट
WTC Final से पहले ऑस्ट्रेलिया के हाथ-पांव फूले! जिस मैदान पर टीम इंडिया से होगी टक्कर वहां रिकॉर्ड सबसे खराब

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share