ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर पीटर हेजुग्लू (Peter Hatzoglou) की गाड़ी पर इंग्लैंडमें लोगों ने अंडे फेंके. इस खिलाड़ी ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी. पीटर हेजुग्लू अभी टी20 ब्लास्ट (T20 Blast) में खेल रहे हैं और ग्लेमॉर्गन टीम का हिस्सा हैं. टीम के होम ग्राउंड कार्डिफ में केंट के खिलाफ मैच के दौरान उनकी कार पर अंडे फेंके गए. इस मुकाबले में उन्होंने 25 रन देकर दो विकेट लिए थे. इससे उनकी टीम को जीत हासिल करने में मदद मिली. उन्हें ग्लेमॉर्गन ने तीन मैच के लिए साइन किया था. ऐसा ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज माइकल नेसर के जाने की वजह से हुआ. नेसर को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और एशेज सीरीज के लिए अपने साथ जोड़ा है.
ADVERTISEMENT
हेजुग्लू गाड़ी पर अंडे फेंके जाने की घटना की जानकारी देते हुए लिखा, 'कार्डिफ में नए खिलाड़ियों का इसी तरह से स्वागत होता होगा.' उन्होंने गाड़ी की फोटो भी पोस्ट की. इसमें दिखाई देता है कि सामने की तरफ पैसेंजर सीट के शीशे पर अंडे फेंके गए थे. वे ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग बिग बैश में पर्थ स्कॉर्चर्स टीम के लिए खेलते हैं. 24 साल के हेजुग्लू लेग स्पिनर हैं और अभी तक 43 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. इनमें उनके नाम 46 विकेट हैं.
ग्लेमॉर्गन से कैसे जुड़े हेजुग्लू
हेजुग्लू ने ग्लेमॉर्गन से जुड़ने के बारे में कहा था, 'पता नहीं मैं कब तक यहां हूं. लेकिन जब मुझे बुलाया गया तब मैं काफी उत्साहित था और उम्मीद कर रहा हूं कि यहां पर खेल से असर छोड़ूंगा. नेसर को जब ऑस्ट्रेलियन टीम में बुलाया गया तब मुझसे कहा गया. मुझे नहीं पता कि वह कब तक वहां रहेगा लेकिन मैं एसेक्स में ही खेल रहा था तो यहां आकर खुश था. ग्लेमॉर्गन के लिए पहले ब्लास्ट मैच में मजा आया.'
ग्लेमॉर्गन के लिए तीन मुकाबलों में उन्हें चार विकेट मिले. पहले मैच में वे महंगे साबित हुए थे और उनके ओवर्स से 50 रन गए थे. मगर इसके बाद उन्होंने अच्छी वापसी की. मिडिलसेक्स के खिलाफ 28 और केंट के खिलाफ 25 रन दो-दो विकेट उन्होंने लिए.
ये भी पढ़ें
Yuzvendra Chahal: IPL डेथ बॉलिंग से टीम इंडिया के लिए 2023 World Cup में धूम मचाने को तैयार धाकड़ स्पिनर
WTC Final से पहले ऑस्ट्रेलिया के हाथ-पांव फूले! जिस मैदान पर टीम इंडिया से होगी टक्कर वहां रिकॉर्ड सबसे खराब
Pakistan vs Sri Lanka : Asia Cup को लेकर पाकिस्तान और श्रीलंका बोर्ड में तनातनी, PCB ने ODI सीरीज खेलने से किया इनकार