सुनील नरीन ने नाइट राइडर्स के लिए तोड़ा इंग्लिश टीम का दिल, पोलार्ड बोले- उसकी जरूरत थी तो प्राइवेट जेट भेजते

वेस्ट इंडीज के स्पिनर सुनील नरीन (Sunil Narine) ने अमेरिकी टी20 लीग मेजर लीग क्रिकेट (Major League Cricket) के लिए इंग्लैंड के टी20 ब्लास्ट (T20 Blast 2023) को छोड़ दिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

वेस्ट इंडीज के स्पिनर सुनील नरीन (Sunil Narine) ने अमेरिकी टी20 लीग मेजर लीग क्रिकेट (Major League Cricket) के लिए इंग्लैंड के टी20 ब्लास्ट (T20 Blast 2023) को छोड़ दिया. ब्लास्ट में वे सर्रे टीम का हिस्सा थे और इस सप्ताह के आखिर में उन्हें सेमीफाइनल खेलने के लिए इस टीम से जुड़ना था. लेकिन सुनील नरीन ने एमएलसी की टीम लॉस एंजलिस के साथ ही बने रहने का फैसला किया. इससे सर्रे को जोर का झटका लगा है. पहले यह टीम उम्मीद कर रही थी कि यह विंडीज खिलाड़ी फाइनल्स डे के मुकाबलों के लिए लंबा समय सफर तय कर उसका हिस्सा बनेगा. लेकिन इससे नरीन को 15 हजार किलोमीटर का सफर करना पड़ता.

 

सर्रे ने 13 जुलाई को बयान जारी कर बताया कि नरीन ने उनके कार्यक्रम में बदलाव की जानकारी दी है. वह अमेरिका में ही रहेंगे. इससे पहले नरीन की तरफ से कहा गया था कि वह फाइनल्स डे के लिए उपलब्ध होंगे. अब उनके नहीं होने से सर्रे के पास शॉन एबट के रूप में केवल एक ही विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध है. सर्रे के क्रिकेट डायरेक्टर एलेक स्टीवर्ट ने बताया, जब हमने सुनील को टी20 ब्लास्ट के लिए साइन किया था तब हमें पता था कि वह एमएलसी में नाइट राइडर्स के साथ होने की वजह से शायद फाइनल्स डे के लिए नहीं आए. हालांकि सभी लोगों से बातचीत और जिस तरह का माहौल बन रहा था उससे लग रहा था कि वह आएगा. इसलिए सुनील जैसे खिलाड़ी को इतनी देरी से मिली जानकारी पर खोना निराशाजनक और परेशान करने वाला है.

 

पोलार्ड ने मजाक-मजाक में कही जरूरी बात

 

वहीं एमएलसी में एमआई न्यूयॉर्क के लिए खेल रहे काइरन पोलार्ड ने मजाक करते हुए कहा कि अगर सर्रे को नरीन चाहिए था तो उन्हें प्राइवेट जेट भेजना चाहिए था. उन्होंने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, उन्हें उसके लिए प्राइवेट जेट भेजने चाहिए, उसे आराम महसूस कराना चाहिए और तब वह शायद बड़े आराम से उनके लिए खेल लेता. यह पूरी तरह से व्यक्तिगत मसला है कि वह अपने कॉन्ट्रेक्ट को लेकर कैसे प्लान करता है क्योंकि ऐसा होगा कि कई टूर्नामेंट आपस में टकराएंगे.

 

नाइट राइडर्स की कप्तानी कर रहे हैं नरीन

 

सर्रे की टीम के पास क्रिस जॉर्डन, सैम करन जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं लेकिन नरीन उसके लिए काफी जरूरी थी. उन्होंने इस टीम की ओर से खेलते हुए टी ब्लास्ट के वर्तमान सीजन में 20 विकेट लिए. सर्रे के वे सफल बॉलर थे. नरीन एमएलसी में नाइट राइडर्स की कप्तानी कर रहे हैं. उनके नेतृत्व में टीम ने 14 जुलाई को टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जो टैक्सस सुपर किंग्स के खिलाफ रहा. इसमें टैक्सस की टीम ने 69 रन से जीत दर्ज की.

ये भी पढ़ें

ICC ने क्रिकेटर्स को दी बड़ी राहत, अब नहीं कटेगी 100 फीसदी मैच फीस, जानिए क्यों हुआ ऐसा
MLC 2023: पाकिस्तान बॉलर की फिरकी में उलझे नाइट राइडर्स, मिलर-कॉन्वे के तूफान से सुपर किंग्स की आतिशी जीत
यशस्वी जायसवाल और डेब्यू शतक का दिलचस्प नाता, 11 महीने में 4 डेब्यू मैचों में उड़ाए शतक, दो बार ठोके दोहरे शतक

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share