इंग्लैंड की टीम ने एक बार फिर टेस्ट मैच में बैजबॉल अंदाज में क्रिकेट खेल सभी को चौंका दिया है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. शुरुआत में तो ये फैसला सही साबित हुआ लेकिन अंत में ये वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के होश उड़ गए. वेस्टइंडीज के गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने पहले ही ओवर में जैक क्रॉली को डक पर पवेलियन भेज दिया. लेकिन इंग्लैंड की टीम शुरुआती झटके के बाद बैकफुट पर नहीं गई.
ADVERTISEMENT
इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने इसके बाद बिना डरे 4.2 ओवरों में ही 26 गेंद पर 50 रन से ज्यादा ठोक दिए. इसके साथ टीम ने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. बेन स्टोक्स की टीम ने 147 सालों के टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. अंग्रेजों ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया जो उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 1994 में 30 साल पहले बनाया था. उस दौरान इंग्लैंड की टीम ने 4.3 ओवरों में 50 रन ठोके थे.
वेस्टइंडीज के खिलाफ बेन डकेट और ओली पोप ने कमाल किया. डकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रहे. अल्जारी जोसेफ के हाथों आउट होने से पहले उन्हगोंने 59 गेंद पर 71 रन ठोक दिए.
टेस्ट क्रिकेट इतिहास में टीम के जरिए सबसे तेज फिफ्टी
वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड- 4.2 ओवरों में 50 रन, 2024
साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड, 4.3 ओवरों में 50 रन, 1994
श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड, 4.6 ओवरों में 50 रन, 2002
श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान, 5.2 ओवरों में 50 रन, 2004
इंग्लैंड के खिलाफ भारत, 5.3 ओवरों में 50 रन, 2008
इंग्लैंड की टीम ने 5 ओवरों में 55 रन ठोके. ऐसे में एक टेस्ट पारी के पहले 5 ओवरों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी इंग्लैंड ने अपने नाम कर लिया है. बता दें कि इंग्लैंड की टीम फिलहाल सीरीज में 1-0 की लीड कर रही है. टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 114 रन से जीत हासिल की थी. ऐसे में दूसरे टेस्ट पर भी इंग्लैंड का पलड़ा भारी लग रहा है.
ये भी पढ़ें :-