जेम्स एंडरसन ने संन्यास के बाद बेन स्टोक्स के बच्चों के साथ की गेंदबाजी, सामने आया दिल को छू लेने वाला वीडियो

लॉर्ड्स के मौदान पर अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद जेम्स एंडरसन बेन स्टोक्स के बच्चों के साथ खेलते नजर आए. अब एंडरसन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 

Profile

SportsTak

बेन स्टोक्स और जेम्स एंडरसन

बेन स्टोक्स और जेम्स एंडरसन

Highlights:

जेम्स एंडरसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

जेम्स एंडरसन ने बेन स्टोक्स के बच्चों के साथ खेला क्रिकेट

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला वेस्ट इंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में खेला. जीत के बाद जेम्स एंडरसन का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एंडरसन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं. लॉर्ड्स के मैदान पर वह स्टोक्स के बच्चों के खिलाफ गेंदबाजी करते दिखे. अब एंडरसन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

 

एंडरसन ने बच्चों के साथ खेला क्रिकेट

 

लॉर्ड्स के मौदान पर अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद जेम्स एंडरसन बेन स्टोक्स के बच्चों के साथ खेलते नजर आए. एक वायरल वीडियो में एंडरसन स्टोक्स के बच्चों को धीमी गति से गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. मैच के बाद स्टोक्स ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि एंडरसन उनकी बेटी के सामने गेंदबाजी कर रहे थे. वहीं उनका बेटा फील्डिंग कर रहा था. स्टोक्स ने वायरल वीडियो पर रिप्लाई करते हुए लिखा,

 

मेरी बेटी बल्लेबाजी कर रही और बेटा फील्डिंग कर रहा है. उन्हें इसका कोई अंदाजा नहीं है लेकिन एक दिन वे ऐसा करेंगे.

 

 

बता दें कि एंडरसन ने 12 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा. एंडरसन ने अपने टेस्ट करियर का अंत 188 टेस्ट मैच खेलकर किया. वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे स्थान पर हैं. सचिन ने अपने करियर में 200 टेस्ट का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. इंग्लैंड ने लॉर्ड्स के मैदान पर पहले टेस्ट मैच में वेस्ट इंडीज को पारी और 114 रनों से हराया. एंडरसन ने इस मैच कुल 4 विकेट चटकाए. उन्होंने अपने करियर के दौरान 188 टेस्ट मैचों में 704 विकेट चटकाए. वह टेस्ट क्रिकेट में बतौर तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है.

 

ये भी पढ़ें :- 

James Anderson : 21 साल बाद जेम्स एंडरसन ने संन्यास लेते ही विराट कोहली का क्यों लिया नाम? कहा - उसे हर गेंद में आउट...

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-15 गेंदबाजों में जेम्स एंडरसन किस नंबर पर हैं? लिस्ट में 4 भारतीय भी शामिल

जेम्स एंडरसन ने 21 साल के करियर में क्यों IPL के एक भी सीजन में नहीं लिया हिस्सा, बताई थी ये वजह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share