Joe Root Century : जो रूट ने शतक जड़ कर रचा इतिहास, कोहली को काफी पीछे छोड़ रोहित शर्मा के बड़े मुकाम पर रखा कदम

Joe Root Century : इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (England vs West Indies) के बीच नॉटिंघम में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में रूट ने शतक जड़कर रचा इतिहास.

Profile

Shubham Pandey

वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ने के बाद जो रूट

वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ने के बाद जो रूट

Highlights:

Joe Root Century : जो रूट ने शतक जड़कर रचा इतिहास

Joe Root Century : जो रूट ने शतक से बनाए कई कीर्तिमान

Joe Root Century : इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (England vs West Indies) के बीच नॉटिंघम में खेले जाने वाले टेस्ट मैच के चौथे दिन जो रूट का बल्ला जमकर गरजा. रूट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 122 रनों की शतकीय पारी खेली और विराट कोहली को काफी पीछे छोड़कर रोहित शर्मा के एक बड़े मुकाम पर कदम रख दिया है. रूट के शतक से इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 350 से अधिक रनों की बढ़त हासिल कर रखी है.

 

रूट ने जड़ा 32वां शतक 


जो रूट तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक 37 रन पर नाबद थे. जबकि हैरी ब्रूक ने 71 रन से आगे खेलना शुरू किया. ब्रुक का ताबड़तोड़ अंदाज चौथे दिन भी जारी रहा और उन्होंने 132 गेंदों में 13 चौके से 109 रन की शतकीय पारी खेली. जबकि इसके बाद रूट ने भी एक छोर संभाले रखा. जो रूट ने 158 गेंदों में सात चौके से अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 32वां शतक पूरा किया और इसके साथ ही तमाम रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए.

 


अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक्टिव प्लेयर्स के बीच सबसे अधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाज :-

 

विराट कोहली - 80 शतक 
जो रूट - 48 शतक
रोहित शर्मा - 48 शतक
केन विलियमसन - 45 शतक
स्टीव स्मिथ - 44 शतक


वहीं फैब-4 की बात करें तो जो रूट ने अब विराट कोहली को काफी पीछे छोड़कर स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन की बराबरी कर ली है.


जो रूट - 32 शतक
स्टीव स्मिथ - 32 शतक
केन विलियमसन - 32 शतक
विराट कोहली - 29 शतक

 

इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट शतक जड़ने वाले बल्लेबाज:-

 

एलेस्टेयर कुक - 33 शतक
जो रूट - 32 शतक
केविन पीटरसन - 23 शतक
इयान बेल - 22 शतक


मजबूत स्थिति में इंग्लैंड

 

वहीं शतक जड़ने के बाद हालांकि रूट ज्यादादेर क्रीज पर नहीं टिक सके और 178 गेंदों में उन्होंने 10 चौके के साथ 122 रन की पारी खेली. इंग्लैंड को रूट के रूप में 419 रन के स्कोर पट आठवां झटका लगा. लेकिन तब तक इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 350 से अधिक रनों की लीड हासिल करके अपनी स्थिति मजबूत कर ली थी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SL : गौतम गंभीर के सपोर्ट में उतरा विराट कोहली वाली RCB का पूर्व खिलाड़ी, कहा - उनके जैसा लीडर...

ENG vs WI: टेस्ट क्रिकेट में राहुल द्रविड़-एलन बॉर्डर के बराबर पहुंचे जो रूट! खतरे में सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड

भारतीय महिला टीम का पूर्व कोच बनेगा टीम इंडिया का नया बॉलिंग कोच, गौतम गंभीर के साथ करेंगे श्रीलंका का दौरा!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share