वेस्ट इंडीज की टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है. दोनों देशों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहले 2 मुकाबले जीतकर इंग्लैंड ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. तीसरा मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा. तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन जो रूट ने गजब की फुर्ती दिखाई. पारी के 71वें ओवर में जो रूट ने स्लिप में एक कमाल का कैच पकड़ा. इस कैच के दौरान उनकी फुर्ती और प्रेजेंस ऑफ माइंड देखकर सभी दंग रह गए. इस शानदार कैच से उन्होंने गुडाकेश मोती को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
ADVERTISEMENT
जो रूट का शानदार कैच
एजबेस्टन टेस्ट में वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. पहली पारी के 71वें ओवर में जो रूट ने गुडाकेश मोती का शानदार कैच पकड़ कर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया. 71वें ओवर की दूसरी गेंद पर गस एटकिंसन ने वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज गुडाकेश मोती को बाउंसर डाली. मोती इस गेंद को समझ नहीं पाए और गेंद से नजर हटा बैठे. जिसके बाद गेंद उनके बैट पर लगकर विकेट कीपर जेमी स्मिथ की ओर चली गई. यह कैच जेमी के लिए काफी मुश्किल था यही वजह थी कि वह पूरी कोशिश के बावजूद उसे पकड़ नहीं पाए. लेकिन इस बीच जो रूट ने शानदार प्रेजेंस ऑफ माइड दिखाया और जेमी के पीछे जाकर इस कैच को पकड़ लिया. जो रूट के इस शानदार एफर्ट को देख सभी दंग रह गए.
बात अगर इस मैच की करें तो वेस्ट इंडीज की टीम को पहली पारी में 282 के स्कोर पर समेटने के बाद इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 38 रन बनाए हैं. इंग्लैंड की ओर से गस एटकिंसन ने चार और क्रिस वोक्स ने तीन विकेट चटकाए. फिलहाल ओली पॉप (6 रन) और जो रूट (2 रन) बनाकर नाबाद हैं.
ये भी पढ़ें :-