ENG vs WI: जो रूट ने स्लिप में पकड़ा जबरदस्त कैच, फुर्ती देख दंग रह गए इंग्लैंड के खिलाड़ी, देखें Video

तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन जो रूट ने गजब की फुर्ती दिखाई. पारी के 71 ओवर में जो रूट ने स्लिप में एक कमाल का कैच पकड़ा. इस कैच के दौरान उनकी फुर्ती और प्रेजेंस ऑफ माइंड देखकर सभी दंग रह गए. 

Profile

SportsTak

जो रूट ने पकड़ा कैच

जो रूट ने पकड़ा कैच

Highlights:

ENG vs WI: जो रूट ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ पकड़ा दमदार कैच

ENG vs WI: जो रूट का कैच देख दंग रह गए साथी खिलाड़ी

वेस्ट इंडीज की टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है. दोनों देशों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहले 2 मुकाबले जीतकर इंग्लैंड ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. तीसरा मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा. तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन जो रूट ने गजब की फुर्ती दिखाई. पारी के 71वें ओवर में जो रूट ने स्लिप में एक कमाल का कैच पकड़ा. इस कैच के दौरान उनकी फुर्ती और प्रेजेंस ऑफ माइंड देखकर सभी दंग रह गए. इस शानदार कैच से उन्होंने गुडाकेश मोती को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

 

जो रूट का शानदार कैच

 

एजबेस्टन टेस्ट में वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. पहली पारी के 71वें ओवर में जो रूट ने गुडाकेश मोती का शानदार कैच पकड़ कर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया. 71वें ओवर की दूसरी गेंद पर गस एटकिंसन ने वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज गुडाकेश मोती को बाउंसर डाली. मोती इस गेंद को समझ नहीं पाए और गेंद से नजर हटा बैठे. जिसके बाद गेंद उनके बैट पर लगकर विकेट कीपर जेमी स्मिथ की ओर चली गई. यह कैच जेमी के लिए काफी मुश्किल था यही वजह थी कि वह पूरी कोशिश के बावजूद उसे पकड़ नहीं पाए. लेकिन इस बीच जो रूट ने शानदार  प्रेजेंस ऑफ माइड दिखाया और जेमी के पीछे जाकर इस कैच को पकड़ लिया. जो रूट के इस शानदार एफर्ट को देख सभी दंग रह गए.

 

 

बात अगर इस मैच की करें तो वेस्ट इंडीज की टीम को पहली पारी में 282 के स्कोर पर समेटने के बाद इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 38 रन बनाए हैं. इंग्लैंड की ओर से गस एटकिंसन ने चार और क्रिस वोक्स ने तीन विकेट चटकाए. फिलहाल ओली पॉप (6 रन) और जो रूट (2 रन) बनाकर नाबाद हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Paris Olympics 2024 के आगाज के साथ पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने भरा भारतीय खिलाड़ियों में जोश, कहा- हर खिलाड़ी...

Paris Olympics 2024 : 100 साल बाद सीन नदी में बिखरे खेल और संस्कृति के मोती, बोट से हुई परेड, लेडी गागा ने लूटी महफ़िल, देखें Video

IND vs SL : सूर्यकुमार यादव की सलाह पर हार्दिक पंड्या ने पकड़ी उनकी गर्दन, प्रैक्टिस सेशन में दिखा गजब नजारा, Video हुआ वायरल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share