बड़ी खबर: एशिया कप जीतने के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों को आराम नहीं, टीम सीधे पहुंचेगी अहमदाबाद

भारतीय टीम दुबई से सीधे अहमदाबाद पहुंचेगी. इस दौरान गिल, जडेजा, बुमराह, अक्षर और कुलदीप होंगे. सभी को वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज खेलनी है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

प्रेजेंटेशन के दौरान टीम इंडिया

Story Highlights:

भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी सीधे अहमदाबाद पहुंचेंगे

टीम को वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज खेलनी है

भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप फाइनल में 5 विकेट से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. भारत 9वीं बार एशिया कप चैंपियन बना. इस जीत के साथ ही एशिया कप तो खत्म हो गया लेकिन अब टीम इंडिया को अगली सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलनी है. ये टेस्ट मैचों की सीरीज होगी जो 2 अक्टूबर से शुरू हो रही है. इस बीच खबर आ रही है कि भारतीय खिलाड़ी सीधे दुबई से 30 सितंबर को अहमदाबाद जाएंगे.

एशिया कप में भारत की ओर से 14 खिलाड़ी खेले, सिर्फ ये बैटर नहीं खेल पाया

दुबई से टीम इंडिया पहुंचेगी अहमदाबाद

टीम इंडिया ने एशिया कप जीतने के बाद जमकर जश्न मनाया. ऐसे में अब टीम दुबई से सीधे अहमदाबाद जाएगी. इस दौरान टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल, लोकल बॉय जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और साथ में कुलदीप यादव होंगे. इसके अलावा हेड कोच गौतम गंभीर और बाकी का सपोर्ट स्टाफ भी जुड़ेगा. और अंत में बाकी बचे अन्य खिलाड़ी शामिल होंगे.

गिल कप्तान, जडेजा उप कप्तान

भारतीय टीम वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. 15 सदस्यीय टीम के कप्तान शुभमन गिल होंगे. स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को उप कप्तान बनाया गया है जबकि रेगुलर उप कप्तान ऋषभ पंत चोटिल हैं.

क्या है शेड्यूल?

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच अहमदाबाद में पहला टेस्ट 2 अक्टूबर को शुरू होगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से दिल्ली में खेला जाएगा.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में किस नंबर पर भारत

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैचों की सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी. भारतीय टीम WTC पाइंट्स टेबल में फिलहाल तीसरे नंबर पर है. टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला था. वेस्ट इंडीज छठे पायदान पर है. WTC सीरीज में ये टीम इंडिया की पहली होम सीरीज है. वहीं वेस्ट इंडीज की टीम 7 साल बाद भारत में सीरीज खेल रही है.

IND vs WI: वेस्ट इंडीज का धाकड़ खिलाड़ी भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share