IND vs WI: वेस्ट इंडीज को भारत टेस्ट सीरीज से पहले दोहरा झटका, स्टार बॉलर बाहर, होल्डर को बुलाया तो कर दिया इनकार

IND vs WI: वेस्ट इंडीज को भारत टेस्ट सीरीज से पहले दोहरा झटका, स्टार बॉलर बाहर, होल्डर को बुलाया तो कर दिया इनकार
Jayden Seales, Alzarri Joseph and Shamar Joseph of West Indies celebrate bowling out Australia during the third day of the third Test cricket match between West Indies and Australia at Sabina Park

Story Highlights:

अल्जारी जोसेफ पीठ में चोट के चलते भारत दौरे से बाहर हुए.

शमार जोसेफ को भी चोट की वजह से भारत टेस्ट सीरीज से हटना पड़ा था.

वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम को भारत के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज में दूसरा झटका लगा है. तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो गए. उनके पीठ के निचले हिस्से में चोट है. अल्जारी जोसेफ से पहले शमार जोसेफ भी भारत दौरे से बाहर हो गए थे. क्रिकेट वेस्ट इंडीज ने अल्जारी की जगह युवा गेंदबाज जेडिया ब्लेड्स को शामिल किया है. उन्होंने अभी कोई टेस्ट नहीं खेला है. केवल तीन वनडे और चार टी20 इंटरनेशनल मैच ही खेले हैं.

अल्जारी ने पीठ में दिक्कत की समस्या की थी. इसके बाद उनके स्कैन हुए. इसमें सामने आया कि पहले जो चोट लगी थी वह फिर से उभर रही है. इस वजह से ब्लेड्स के रूप में एक नए चेहरे को शामिल किया गया. वह भी अभी यूएई में नेपाल सीरीज का हिस्सा है. उन्होंने कुल 13 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिनमें 35.91 की औसत से 35 शिकार किए हैं.

भारत दौरे के लिए वेस्ट इंडीज टेस्ट स्क्वॉड

 

रोस्टन चेज (कप्तान), ओमेल वॉरिकन (उप-कप्तान), केवलॉन एंडरसन, एलिक अथानाजे, जॉन कैंपबेल, तेजनारायण चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शे होप, टेविन इम्लाच, जेडिया ब्लेड्स, जोहान लेन, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खारी पियरे, जायडन सील्स.