श्रेयस अय्यर ने रेड बॉल क्रिकेट से लिया ब्रेक तो टीम इंडिया के सेलेक्टर अजीत अगरकर ने तोड़ी चुप्पी, कहा - मैं तो उसे लीडर...

Asia Cup 2025 : श्रेयस अय्यर ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ठीक पहले रेड बॉल क्रिकेट से ब्रेक लिया तो अब अजीत अगरकर ने बड़ा बयान दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर ने एशिया कप की टीम से बाहर होने पर चुप्पी तोड़ी है (Photo: Getty Images)

Story Highlights:

श्रेयस अय्यर ने लिया रेड बॉल क्रिकेट से ब्रेक

श्रेयस अय्यर को लेकर अजीत अगरकर का बयान

श्रेयस अय्यर ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के ऐलान से ठीक पहले रेड बॉल क्रिकेट से ब्रेक ले लिया. बीसीसीआई ने पहले श्रेयस अय्यर के रेड बॉल क्रिकेट से छह महीने तक के ब्रेक लेने की जानकारी दी. इसके बाद अजीत अगरकर वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए दुबई में प्रेस कांफ्रेंस में आए तो उन्होंने बड़ा बयान दिया.

श्रेयस अय्यर को लेकर क्या बोले अगरकर ?

श्रेयस अय्यर के रेड बॉल क्रिकेट से छह महीने तक दूर रहने के फैसले को लेकर अजीत अगरकर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा,

श्रेयस एक सीनियर खिलाड़ी है और वह इंडिया ए का कप्तान भी था. हम तो उसके अंदर लीडरशिप की क्वालिटी भी देखते हैं. उसके अलावा भी कुछ खिलाड़ियों के अंदर लीडरशिप स्किल हैं. ये दुर्भाग्य की बात है कि वह हमारे साथ नहीं है और फिटनेस के चलते ऐसा हुआ. हम बस यही चाहते हैं कि जब भी वह खेले तो शानदार खेले.

श्रेयस अय्यर ने दूसरी बार लिया ब्रेक

श्रेयस अय्यर की बात करें तो ऐसा पहली बार नहीं है जब वह रेड बॉल क्रिकेट से ब्रेक ले रहे हैं. इससे पहले उन्होंने साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था. उस समय बीसीसीआई अय्यर के फैसले से नाराज हो गई थी और उसने इस खिलाड़ी को सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया था. लेकिन श्रेयस अय्यर ने इस बार अपनी बैक समस्या को सामने रखते हुए बीसीसीआई को मना लिया है और वह रेड बॉल क्रिकेट से दूर रहेंगे. अब अय्यर क्रिकेट के मैदान में इंडिया ए के लिए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी करते नजर आएंगे. इसका पहला मुकाबला 30 सितंबर को कानपुर के मैदान में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें :- 

रवींद्र जडेजा क्यों बने टेस्ट टीम इंडिया के उपकप्तान ? ऋषभ पंत का नाम लेकर अजीत अगरकर ने बताई बड़ी वजह

Breaking: वेस्‍टइंडीज सीरीज के लिए भारतीय टेस्‍ट टीम का ऐलान, देवदत्त पडिक्कल की वापसी तो करुण नायर हुए बाहर

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share