IND vs WI, 1st Test: भारत ने ढाई दिन में जीता अहमदाबाद टेस्‍ट, वेस्‍ट इंडीज को पारी और 140 रन से चटाई धूल

IND vs WI, 1st Test: वेस्‍ट इंडीज की टीम अहमदाबाद टेस्‍ट में भारत के सामने ढाई दिन भी मुश्किल से ही टिक पाई.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

शे होप के विकेट का जश्‍न मनाती टीम इंडिया

Story Highlights:

भारत ने वेस्‍ट इंडीज को पारी और 140 रन से हराया.

वेस्‍ट इंडीज की दूसरी पारी 146 रन पर सिमटी.

भारत ने वेस्‍ट इंडीज को ढाई दिन के अंदर अहमदाबाद टेस्‍ट में हरा दिया. शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम इंडिया ने पारी और 140  रन से पहला टेस्‍ट जीतकर सीरीज दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली. पहली पारी में 286 रन से बढ़त हासिल करने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने वेस्‍ट इंडीज की दूसरी पारी को तीसरे दिन के दूसरे सेशन में 146 रन पर ऑलआउट कर दिया.

IPL और दलीप ट्रॉफी जीतने के बाद पाटीदार अब इस टीम के बने कप्‍तान

सिराज, जडेजा और बुमराह का कहर

तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले भारत ने 448/5 के स्‍कोर पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी. वेस्‍ट इंडीज की टीम ने तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी शुरू की, मगर वह पूरे दो सेशन भी मुश्किल ही क्रीज पर टिक पाई और 45 ओवर में  146 रन पर ऑलआउट हो गई. मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने तीसरे दिन गेंद से कहर बरपा दिया. सिराज ने वेस्‍ट इंडीज की दूसरी पारी में तीन विकेट, जडेजा ने चार विकेट, कुलदीप यादव ने दो और वाशिंगटन सुंदर को एक विकेट लिया.

कैरेबियाई बल्‍लेबाजों ने घुटने टेके

वेस्‍ट इंडीज के लिए दूसरी पारी में सबसे ज्‍यादा 38 रन एलिक अथानाज़े ने बनाए. जस्टिन ग्रीव्‍स ने 52 गेंदों में 25 रन बनाए. जबकि जेडन सील्‍स ने 12 गेंदों में 22 रन बनाए. पांच बल्‍लेबाज तो दोहरे आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए. 

भारत की पारी में तीन शतक

वेस्‍ट इंडीज ने पहली पारी में 162 बनाए थे. मोहम्‍मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने मिलकर दो सेशन के अंदर ही कैरेबियाई पारी को ढेर कर दिया था. सिराज ने चार और बुमराह ने तीन विकेट लिए थे. इसके बाद भारत ने केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा के शतक के दम पर पहाड़ जैसा स्‍कोर बना दिया. राहुल ने 100 रन बनाए, जो घर में नौ साल बाद पहला टेस्‍ट शतक थाा वहीं जुरेल ने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक लगाया. जडेजा ने करियर का 5वां टेस्‍ट लगाया.

भारत ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीसरे दिन की सुबह क्‍यों की पारी घोषित?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share