IND vs WI, 1st Test: भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. उन्होंने गुरुवार को अहमदाबाद में वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले सेशन में तीन विकेट लेकर मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ दिया.साल 2025 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सिराज के नाम 30 विकेट हो गए हैं. वहीं मिचेल स्टार्क ने 29 विकेट लिए.
ADVERTISEMENT
मोहम्मद सिराज ने अहमदाबाद टेस्ट में पहले सेशन में किन बल्लेबाजों को आउट किया?
मोहम्मद सिराज ने अतिरिक्त उछाल वाली शॉर्ट लेंथ गेंद पर तेनजेनरिन चंद्रपॉल को आउट किया. ब्रैंडन किंग ने इसके बाद 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर सिराज के पीछे जाकर चौका लगाने की कोशिश की, लेकिन सिराज ने उनका मिडिल स्टंप उखाड़ दिया. अपने अगले ही ओवर में सिराज ने एलिक अथानाज़े को 12 रन पर आउट कर दिया.
इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?
ज़िम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुज़रबानी टेस्ट मैचों में इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनके नाम 36 विकेट हैं. सिराज इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं.
सिराज का इस साल का बेस्ट प्रदर्शन किसके खिलाफ आया?
सिराज का इस साल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इंग्लैंड में बर्मिंघम में और ओवल में रहा.उन्होंने पहले टेस्ट में सात और दूसरे टेस्ट में नौ विकेट लेकर भारत को सीरीज बराबर करने वाली रोमांचक जीत दिलाई थी.
वेस्ट इंडीज की अहमदाबाद में कैसी शुरुआत रही?
वेस्ट इंडीज की टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी थी, मगर भारतीय अटैक के सामने कैरेबियाई पारी लड़खड़ा गई. महज 90 रन के भीतर ही विंडीज ने अपने पांच विकेट गंवा दिए.
भारत और वेस्ट इंडीज की अहमदाबाद टेस्ट में प्लेइंग इलेवन क्या है?
भारत: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
वेस्टइंडीज: टैगेनारिन चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक अथानाज़, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेट कीपर), रोस्टन चेज़ (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वार्रिकन, खैरी पियरे, जोहान लेने, जेडन सील्स
ADVERTISEMENT