IND vs WI: रवींद्र जडेजा ने वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ फिफ्टी ठोक एमएस धोनी को छोड़ा पीछे, ऐसा करने वाले बने चौथे भारतीय बल्‍लेबाज

IND vs WI: रवींद्र जडेजा ने तीन चौके और चार छक्‍कों की मदद से 81 गेंदों में अहमदाबाद टेस्‍ट में अपना अर्धशतक पूरा किया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

रवींद्र जडेजा

Story Highlights:

रवींद्र जडेजा ने अहमदाबाद टेस्‍ट में फिफ्टी लगाई.

जडेजा ने 81 गेंदों में 50 रन पूरे किए.

Ravindra Jadeja break ms dhoni records : रवींद्र जडेजा ने वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्‍ट में फिफ्टी ठोककर एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया है. जडेजा ने शु्क्रवार को वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ भारत की पहली पारी में 81 गेंदों में फिफ्टी लगाई.इस दौरान जडेजा ने 3 चौके और 4 छक्के लगाए.

रोहित-कोहली को पछाड़ राहुल ने शतक से मचाया धमाल, 5 बड़े रिकॉर्ड को किया अपने नाम

रवींद्र जडेजा ने टेस्‍ट क्रिकेट में कितने छक्‍के लगाए?


जडेजा ने इस मैच में अपनी पारी का चौथा छक्का लगाकर एमएस धोनी के छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. अपने करियर के दौरान धोनी ने भारत के लिए 90 टेस्ट मैचों में 78 छक्के लगाए थे, जबकि जडेजा के नाम अब 86 मैचों में 79 छक्के हो गए हैं.

टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने वाले टॉप तीन भारतीय बल्‍लेबाज कौन हैं?

वीरेंद्र सहवाग, ऋषभ पंत और रोहित शर्मा केवल तीन बल्लेबाज ही भारत के लिए टेस्‍ट मैच में जडेजा से अधिक छक्के लगाए हैं. सहवाग ने टीम इंडिया के लिए 103 टेस्ट मैचों में 90 छक्के लगाए थे और पंत ने भी 47 टेस्ट मैचों में 90 छक्के लगाए हैं. दूसरी ओर रोहित ने 67 टेस्ट मैचों में 88 छक्कों के साथ अपना टेस्ट करियर समाप्त किया. 

जडेजा ने अर्धशतक पूरा करने के लिए कितने छक्‍के लगाए?

जडेजा ने अपना अर्धशतक पूरा करने से पहले चार छक्के लगाए. वह भारत के लिए एक टेस्ट पारी में अर्धशतक पूरा करने के दौरान कम से कम चार छक्के लगाने वाले केवल चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं. 


भारत के लिए 50 रन तक पहुंचने के लिए चार छक्के लगाने वाले बल्‍लेबाज

2007 में एमएस धोनी ने मीरपुर में बांग्‍लादेश के खिलाफ
2021 में एमएस धोनी ने चेन्‍नई में इंग्‍लैंड के खिलाफ
2025 में वाशिंगटन सुंदर ने द ओवल में इंग्‍लैंड के खिलाफ
2025 में रवींद्र जडेजा ने अहमदाबाद में वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ

जडेजा अरै जुरेल के बीच 5वें विकेट के लिए कितने रनों की पार्टनरशिप हुई?

दूसरे दिन के खेल के दूसरे सेशन में जडेजा ने विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के साथ पांचवें विकेट के लिए 169 गेंदों पर 108 रन जोड़े. जडेजा इस साल टेस्ट मैचों में सात बार 50+ का आंकड़ा पार कर चुके हैं. अब वह 2025 में सबसे ज़्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में शीर्ष पर हैं. 


अभिषेक शर्मा ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहली ही गेंद पर हुए डक

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share