IND vs WI: अहमदाबाद में बारिश होगी या खिलेगी धूप? जानें पहले टेस्ट मैच का कैसा रहेगा मौसम

IND vs WI, Weather: भारत और वेस्ट इंडीज के बीच पहले मैच में हर दिन बारिश के आसार हैं. वहीं न्यूनतम तापमान 24 और अधिकतक 31 डिग्री तक जा सकता है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

नरेंद्र मोदी स्टेडियम का लुक

Story Highlights:

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच 2 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत

हर दिन बारिश के आसार हैं

IND vs WI, Weather: एशिया कप 2025 खिताब पर कब्जा करने के बाद टीम इंडिया अब वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है. दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है जिसकी शुरुआत 2 अक्टूबर से होगी. शुभमन गिल की टीम इस सीरीज के साथ एक बार फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत करेगी. पहला टेस्ट अहमदाबाद में खेला जाएगा जबकि दूसरा दिल्ली में. ऐसे में कैसा रहेगा मौसम, बारिश होगी या धूप खिली रहेगी. चलिए जानते हैं सबकुछ.

भारत को हराने के लिए न्‍यूजीलैंड का सहारा ले रहा है वेस्‍ट इंडीज!

टीम इंडिया को घर पर खेलने का फायदा

भारतीय टीम को घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से हार मिली थी. इसके बाद टीम इंग्लैंड दौर पर गई जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ. भारतीय टीम ने एंडरसन- तेंदुलकर ट्रॉफी वाली टीम से अब होने जा रही सीरीज के लिए कुछ अहम बदलाव किए हैं. इसमें करुण नायर और अभिमन्यु ईश्वरन को ड्रॉप कर दिया गया है. जबकि देवदत्त पडिक्कल और अक्षर पटेल की एंट्री हुई है.

पंत भी नहीं हैं टीम का हिस्सा

इसके अलावा पेसर आकाश दीप को भी बाहर कर दिया गया है. ऋषभ पंत चोट के चलते बाहर हैं. पंत को विकेटकीपर बैटर नारायण जगदीशन ने रिप्लेस किया है. पडिक्कल मिडिल ऑर्डर में खेल सकते हैं. जबकि साई सुदर्शन नंबर 3 पर. पंत की गैरमौजूदगी में जुरेल विकेट के पीछे नजर आ सकते हैं. वहीं कुलदीप और सुंदर के पास स्पिन का जिम्मा होगा.

कैसा रहेगा मौसम?

पहले दिन तापमान 29 डिग्री सेल्सियस होने का अनुमान है. जबकि दोपहर में बारिश की संभावना है. दूसरे दिन तापमान 24 से 31 डिग्री तक जा सकता है. हालांकि आसमान में बादल रहेंगे. तीसरे दिन 24 से 31 डिग्री तक तापमान जा सकता है और फिर आसमान में बादल हो सकते हैं. चौथे दिन भी 31 डिग्री तक तापमान जा सकता है और इस दिन भारी बारिश का अनुमान है. वहीं आखिरी दिन ये 25 से 30 डिग्री तक तापमान जा सकता है और इस दिन भी भारी बारिश का अनुमान है.

वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कैसी होगी पिच? शुभमन गिल ने दिया जवाब

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share