IND vs WI : राहुल, जुरेल और जडेजा के शतकों से टीम इंडिया ने जीत की तरफ बढ़ाया कदम, 286 रन की लीड से वेस्ट इंडीज पर कसा शिकंजा

IND vs WI : केएल राहुल  (100), ध्रुव जुरेल (125) और रवींद्र जडेजा (104 नाबाद) के शतकों से टीम इंडिया ने दूसरे दिन की समाप्ति तक पांच विकेट पर 448 रन बनाए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

DHRUV JUREL AND JADEJA

शतक के बाद जुरेल ओर उनके साथ में जडेजा

Story Highlights:

IND vs WI : भारत के लिए राहुल, जुरेल और जडेजा ने ठोके शतक

IND vs WI : टीम इंडिया ने दूसरे दिन 286 रन की बनाई बढ़त

IND vs WI : अहमदाबाद के मैदान मे खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच मे टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने करारा प्रहार किया. भारत के लिए केएल राहुल  (100), ध्रुव जुरेल (125) और रवींद्र जडेजा (104 नाबाद) ने दूसरे दिन के अंत तक बेहतरीन शतक ठोका. जिससे टीम इंडिया ने दूसरी पारी मे दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक पांच विकेट पर 448 रन बनाए और उसने 286 रनों की लीड से वेस्ट इंडीज के खिलाफ जीत की तरफ मजबूत कदम बढ़ा दिए हैं.

केएल राहुल ने 3211 दिन बाद किया ऐसा

दूसरे दिन टीम इंडिया के लिए केएल राहुल (53) ओर शुभमन गिल (18) ने पारी को आगे बढ़ाया. तभी गिल ने जैसे ही फिफ्टी पूरी की तो वह आउट होकर चलते बने. इसके बाद ध्रुव जूरेल मैदान मे आए और उन्होंने ओपनर राहुल के साथ शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. राहुल ने 190 गेंद में 12 चौके से टेस्ट क्रिकेट करियर का 11वां शतक ठोका और भारत में 3211 दिनों के बाद कोई टेस्ट शतक लगाया. राहुल लेकिन 100 रन बनाते ही आउट हो गए और शतक की खुशी जल्द ही गम मे बदल गई.

जूरेल ने बल्ले से क्यों चलाई चक्की ?

218 रन पर राहुल जब आउट हुए तो उसके बाद जुरेल ने मैदान में मोर्चा संभाला और जडेजा के साथ 206 रन की विशाल साझेदारी निभाकर वेस्ट इंडीज को पूरी तरह से बैकफूट पर धकेल दिया. जुरेल ने इस दौरान 190 गेंद मे अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला शतक जड़कर चक्की चलाने जैसा सेलिब्रेशन किया. जबकि 210 गेंद में 15 चौके और तीन छक्के से जुरेल 125 रन बनाकर चलते बने.

जडेजा की तलवार के बाद भारत ने कितने रन बनाए ?

जुरेल के बाद टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए 168 गेंद में छह चौके और पांच छक्के से टेस्ट क्रिकेट करियर का छठवां शतक पूरा किया. जिसके चलते भारत ने दूसरे दिन के स्टंप्स तक पांच विकेट पर 448 रन बनाए और वेस्ट इंडीज के लिए सबसे अधिक दो विकेट रोस्टोन चेस ही ले सके. अब टीम इंडिया विशाल लीड लेकर वेस्ट इंडीज की दूसरी पारी जल्द से जल्द समेट एक पारी के अंतर से मैच को अपने नाम करना चाहेगी.

ये भी पढ़ें :- 

Dhruv Jurel Celebration : ध्रुव जुरेल ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ बल्ले से चलाई 'चक्की', शतक जड़कर क्यों किया ऐसा? VIDEO वायरल

Shubman Gill : शुभमन गिल ने फिफ्टी जड़कर रचा इतिहास, सुनील गावस्कर के 47 साल पुराने मुकाम पर रखा कदम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share