IND vs WI: 'सिस्‍टम में यह एक ‘कैंसर’ है', वेस्‍ट इंडीज टेस्‍ट क्रिकेट के पतन पर हेड कोच का दर्द आया बाहर

IND vs WI: डैरेन सैमी का कहना है कि वेस्‍ट इंडीज में टेस्‍ट क्रिकेट का पतन उस समस्‍याओं के कारण हुआ है, जो दशकों से अपनी जड़े जमाए हुए है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

वेस्‍ट इंडीज टीम

Story Highlights:

भारत ने वेस्‍ट इंडीज को पहले टेस्‍ट में पारी आर 140 रन से मात दी थी.

भारत और वेस्‍ट इंडीज के बीच दूसरा टेस्‍ट दिल्‍ली में खेला जाएगा.

भारत के हाथों अहमदाबाद में मिली करारी हार के बाद वेस्ट इंडीज के हेड कोच डैरेन सैमी ने स्वीकार किया है कि वह आलोचना के लिए तैयार हैं, लेकिन उनका मानना ​​है कि एक समय की सबसे ताकतवर टेस्ट टीम का पतन हाल के फैसलों के बजाय, उन समस्‍याओं से हुआ है, जो दशकों से चली आ रही है और जिनकी जड़ें जमी हुई है. 

भारत के खिलाफ सीरीज से पहले अफ्रीकी कप्तान टेंबा बवुमा की चेतावनी

भारत और वेस्‍ट इंडीज के बीच दूसरा टेस्‍ट मैच 10 अक्‍टूबर से दिलली में खेला जाएगा. इस मैच से पहले सैमी ने टेस्‍ट क्रिकेट में टीम के लंबे संघर्ष पर बात की. उनका कहना है कि वेस्ट इंडीज में टेस्ट क्रिकेट का पतन व्यवस्था का फैसला ‘कैंसर’ है जिसकी शुरुआत काफी पहले हो गई थी.उनका कहना है कि प्रदर्शन के दम पर अगली पीढी के लिये छोटे फॉर्मेट के कई रोल मॉडल हैं और संसाधन उपलब्ध होने पर ही वे खेल सकते हैं.

वेस्ट इंडीज में टेस्ट क्रिकेट में क्या दिक्कत है?

यह पूछने पर कि वेस्ट इंडीज में टेस्ट क्रिकेट में क्या दिक्कत है और उन्हें इसे लेकर कैसा महसूस होता है. सैमी ने कहा-

आखिरी बार हमने यहां टेस्ट सीरीज 1983 में जीती थी, जब मैं पैदा हुआ था .

वेस्ट इंडीज ने पिछले 42 साल में भारत में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है.सैमी ने कहा-

मुझे पता है कि मुझ पर नजरें होंगी. हम आलोचना से कतराते नहीं हैं लेकिन समस्या की जड़ दो साल पुरानी नहीं है. यह बहुत पहले शुरू हो गया था.  यह कैंसर की तरह है, जो व्यवस्था में पहले से था. अगर आपको कैंसर नहीं होता तो आपको पता है कि क्या होता है. यह स्तन कैंसर जागरूकता का महीना है तो इसे कहने का यह एक अच्छा तरीका है कि हमारी समस्यायें सतह पर नहीं हैं. ये हमारी व्यवस्था में गहराई से जड़ें जमा चुकी है. 

सैमी का कहना है कि उन्‍हें आगे बढ़ने और आगे बढ़ने में मदद के लिए वित्तीय संसाधनों की ज़रूरत है

भारत ने वेस्‍ट इंडीज टीम को पहले टेस्‍ट में कितने रन से हराया था?


भारत ने अहमदाबाद टेस्‍ट में वेस्‍ट इंडीज को ढाई दिन में पारी और 140 रन से हराया था.

भारतीय टीम सीरीज में कितने से आगे है?


अहमदाबाद टेस्‍ट जीतने के बाद भारतीय टीम वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज में 1-0 से आगे है.

भारत और वेस्‍ट इंडीज के बीच दूसरा टेस्‍ट मैच कब खेला जाएगा?

भारत और वेस्‍ट इंडीज के बीच दूसरा टेस्‍ट मैच 10 से 14 अक्‍टूबर के बीच दिल्‍ली में खेला जाएगा.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share