IND vs WI: 19 साल का इंतजार खत्म, 23 साल का रिकॉर्ड ध्वस्त! जॉन कैंपबेल ने भारत के खिलाफ किया ये कमाल

Historic Century Against India in 2025 Series: जॉन कैंपबेल 19 साल बाद भारत के खिलाफ वेस्ट इंडीज के ओपनर के तौर पर शतक लगाने वाले बैटर बन गए हैं. वहीं 23 साल बाद ओपनर के तौर पर किसी ने भारत के खिलाफ भारत में शतक लगाया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मैच के दौरान शॉट खेलते जॉन कैंपबेल

Story Highlights:

जॉन कैंपबेल ने शतक लगा दिया

19 साल बाद किसी ओपनर ने भारत के खिलाफ शतक लगाया है

Historic Century Against India in 2025 Series: वेस्ट इंडीज के बैटर जॉन कैंपबेल ने इतिहास रच दिया है. वेस्ट इंडीज के लिए भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ओपनिंग करते हुए इस बैटर ने शतक लगा दिया. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अरुण जटेली स्टेडियम में खेला जा रहा है और चौथा दिन चल रहा है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इस बैटर ने 145 गेंदों पर 87 रन ठोक दिए थे. ऐसे में चौथे दिन की सुबह उन्होंने और 13 रन जोड़ अपना शतक पूरा कर लिया.

वैभव सूर्यवंशी को बिहार क्रिकेट का सबसे बड़ा तोहफा! रणजी ट्रॉफी में मिला यह रोल

जॉन ने तोड़ा 19 साल पुराना रिकॉर्ड

वेस्ट इंडीज की टीम पहली पारी में 248 रन पर ढेर हो गई थी. ऐसे में फॉलोऑन लेने के बाद जॉन कैंपबेल ने कमाल का खेल दिखाया और टीम को मुश्किलों से बाहर निकाला. कैंपबेल ने 174 गेंदों पर 100 रन पूरे किए. ऐसे में 19 साल बाद ऐसा हुआ है जब वेस्ट इंडीज के किसी ओपनिंग बैटर ने भारत के खिलाफ शतक ठोका है. आखिरी बार भारत के खिलाफ डैरेन गंगा ने 100 रन मारे थे.

गंगा के नाम था 19 साल पुराना रिकॉर्ड

बता दें कि गंगा ने बस्सेटेरे टेस्ट में ओपनिंग करते हुए साल 2006 में 294 गेंदों पर 135 रन बनाए थे. ऐसे में कैंपबेल अब 77 सालों के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में भारत के खिलाफ शतक लगाने वाले वेस्ट इंडीज के 14वें बैटर बन गए हैं.

ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा शतक किसने बनाए

बता दें कि भारत के खिलाफ टेस्ट में ओपनर के तौर सबसे ज्यादा शतक ठोकने का रिकॉर्ड गॉर्डन ग्रीनीड्ज के नाम हैं. ग्रीनीड्ज ने भारत के खिलाफ 23 टेस्ट खेले हैं और 5 बार शतक ठोका है. इसके अलावा एलन रे, जेफरे स्टॉलमेयर, रॉय फ्रेड्रिक्स, डेसमंड हेन्स और वेवेल हाइंड्स वो 5 बल्लेबाज हैं जिन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ 2-2 शतक लगाए हैं.

आखिरी बार भारत में किस ओपनर लगाया था शतक?

भारत में आखिरी बार वेस्ट इंडीज के जिस ओपनिंग बैटर ने शतक लगाया था उनका नाम वेवेल हाइंड्स हैं. हाइंड्स ने 20 गेंदों पर 100 रन ठोके थे. ये मैच साल 2002 में कोलकाता में हुआ था.

किस बैटर के नाम है आखिरी शतक?

वहीं वेस्ट इंडीज के जिस नॉन ओपनर ने भारत के खिलाफ आखिरी बार शतक लगाया था वो रॉस्टन चेज हैं. चेज ने 189 गेंदों पर 106 रन ठोके थे. ये हैदराबाद टेस्ट था जो साल 2018 में खेला गया था.

कोहली नहीं तो कौन? हाशिम अमला ने चुनी ऑल-टाइम टेस्ट XI

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share