IND vs WI: वेस्ट इंडीज को 162 रन पर ढेर करने के बाद केएल राहुल का बल्ले से कमाल, फ्लॉप रहे जायसवाल- सुदर्शन, भारत 41 रन पीछे

IND vs WI: सिराज- बुमराह के कहर से वेस्ट इंडीज की पहली पारी 162 रन पर सिमट गई. वहीं राहुल की फिफ्टी की बदौलत भारत ने 2 विकेट गंवा 121 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया अभी भी 41 रन पीछे है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

केएल राहुल और मोहम्मद सिराज

Story Highlights:

वेस्ट इंडीज की पहली पारी 162 रन पर खत्म हो गई

सिराज और बुमराह ने मिलकर 7 विकेट लिए

IND vs WI: भारत और वेस्ट इंडीज के बीच अहमदाबाद के नरेंद मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट का पहला दिन भारत के नाम रहा. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने धांसू स्पेल फेंका वेस्ट इंडीज की पूरी टीम को 162 रन पर ढेर कर दिया. बुमराह और सिराज ने अपनी रफ्तार से विरोधी टीम को बैकफुट पर ढकेल दिया. इसके बाद बैटिंग में केएल राहुल की फिफ्टी की बदौलत भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट गंवा 121 रन बना लिए हैं. राहुल 53 और गिल 18 रन नाबाद बनाकर खेल रहे हैं.

अगर मेरी वैल्यू नहीं है तो...आर अश्विन ने ILT20 से लिया नाम वापस

राहुल की फिफ्टी

केएल राहुल ने कमाल की बैटिंग की और संभलकर खेला. इस दौरान उन्होंने कुछ अच्छे शॉट्स भी लगाए. राहुल ने खुद को क्रीज पर काफी ज्यादा समय दिया. इसका नतीजा ये रहा कि उन्होंने 114 गेंदों पर 53 रन बना लिए हैं. राहुल ने 6 चौके लगाए हैं. वहीं 18 रन बनाकर गिल उनका साथ दे रहे हैं.

जायसवाल और सुदर्शन फ्लॉप

यशस्वी जायसवाल से टीम इंडिया को उम्मीद थी. जायसवाल ने अच्छी शुरुआत दी लेकिन 36 रन पर जेडन सील्स ने उन्हें कैच आउट करा दिया. इस बैटर ने 7 चौके लगाए. तीसरे नंबर पर उतरे साई सुदर्शन भी फ्लॉप रहे और चेस ने उन्हें 7 रन पर पवेलियन भेज दिया. भारतीय टीम फिलहाल 41 रन से पीछे है.

फ्लॉप रही वेस्ट इंडीज

मोहम्मद सिराज (40 रन पर चार विकेट) और जसप्रीत बुमराह (42 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत ने स्टइंडीज की पहली पारी को 44.1 ओवर में 162 रन पर समेट दिया. सिराज ने पहले सत्र में सात ओवर के खतरनाक स्पेल में तीन विकेट लिए और लंच के बाद एक और विकेट चटकाया लेकिन वह पांच विकेट पूरे करने से चूक गए. बुमराह ने उनका शानदार तरीके से साथ दिया और लय हासिल करने के बाद यॉर्कर गेंदों पर बल्लेबाजों को बोल्ड किया.

दिन के पहले सेशन में शे होप (26) को अपनी फिरकी से चकमा देकर बोल्ड करने वाले कुलदीप यादव ने (25 रन पर दो विकेट) ने जोमेल वारिकन (आठ) के विकेट के साथ वेस्टइंडीज की पारी को खत्म किया. वाशिंगटन सुंदर (नौ रन पर एक विकेट) को भी एक सफलता मिली. सिराज ने दिन के दूसरे सेशन में अपनी सबसे शानदार गेंद पर कप्तान रोस्टन चेस (24) को विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराया. सुंदर ने इसके बाद डेब्यू कर रहे खारे पियरे (11) को lbw कर मैच में अपने विकेट का खाता खोला. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ग्रीव्स के साथ सातवें विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी कर वेस्टइंडीज को 150 रन के करीब पहुंचाया.

बुमराह- सिराज का कहर

बुमराह ने इसके बाद सटीक यॉर्कर गेंदों पर ग्रीव्स और डेब्यू कर हरे जोहान लायने (एक) को बोल्ड किया. सिराज को पहली सफलता चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर मिली जब तेजनारायण चंद्रपॉल (शून्य) ने अधिक उछाल वाली गेंद को लेग साइड में खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके दस्तानों से टकरा गयी और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने दाई ओर डाइव लगाकर शानदार कैच लपक कर उनकी पारी का अंत किया. जॉन कैंपबेल (आठ) ने बुमराह के खिलाफ दो शानदार चौके लगाकर आक्रामक तेवर दिखाए लेकिन इस अनुभवी गेंदबाज ने उन्हें अपनी सीधी गेंद पर फंसा लिया. ब्रैंडन किंग ने 15 गेंदों में 13 रन की पारी में तीन अच्छे चौके लगाए, लेकिन दसवें ओवर में सिराज की एक अंदर आती गेंद को विकेटकीपर के लिए छोड़ने की गलती कर बोल्ड हो गए.

एलिक ऐथेनाज (12) ने सिराज के खिलाफ चौका लगाया लेकिन भारतीय गेंदबाज की उसी लेंथ की अगली गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में स्लिप में खड़े लोकेश राहुल को कैच दे बैठे. होप और चेज ने इसके बाद कुछ अच्छे शॉट लगा 48 रन की साझेदारी के साथ मैच में वेस्टइंडीज की वापसी करने की कोशिश की.कुलदीप ने अपनी फिरकी में फंसाकर होप को बोल्ड कर भारत को पांचवीं सफलता दिला दी.

'हमारी बहस हो गई और शुभमन गिल जोर से चिल्लाए', अभिषेक ने किया खुलासा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share