IND vs WI: फॉलोऑन के बाद वेस्ट इंडीज का पलटवार, क्रीज पर टिके कैंपबेल- होप, 2 विकेट गंवा बनाए 173 रन, भारत से अभी भी 97 रन पीछे

IND vs WI: वेस्ट इंडीज की टीम पहली पारी में 248 रन पर ढेर होने के बाद फॉलोऑन लिया. इसका नतीजा ये रहा कि टीम ने 2 विकेट गंवा 173 रन बना लिए हैं. टीम अभी भी भारत से 97 रन पीछे है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

रन लेने के दौरान कैंपबेल और होप

Story Highlights:

वेस्ट इंडीज की टीम अभी भी 97 रन पीछे है

पहली पारी में टीम 248 रन पर ढेर हो गई थी

IND vs WI: भारत और वेस्ट इंडीज के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का तीसरा दिन खत्म हो चुका है. पहली पारी में 248 रन पर ढेर होने के बाद वेस्ट इंडीज ने फॉलोऑन लेकर पलटवार किया है. रॉस्टन चेस की टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट गंवा 173 रन बना लिए हैं. वेस्ट इंडीज की टीम हालांकि अभी भी भारत से 97 रन पीछे है. भारत को जीत के लिए चौथे दिन और 8 विकेट लेने होंगे लेकिन वेस्ट इंडीज को यहां और तगड़ी बैटिंग करनी होगी. वेस्ट इंडीज की ओर से जॉन कैंपबेल 87 रन और शे होप 66 रन बनाकर खेल रहे हैं.

भारत के खिलाफ 'खराब बर्ताव' पर जेडन सील्स पर गिरी ICC की गाज

35 रन पर गंवाए 2 विकेट

पहली पारी में 248 रन पर वेस्ट इंडीज को ढेर करने बाद भारत ने फॉलोऑन दिया. लेकिन शुरुआती झटकों से लगा कि वेस्ट इंडीज की टीम आसानी से ये मैच हार जाएगी. मोहम्मद सिराज ने सबसे पहले तेजनारायण चंद्रपॉल को आउट किया जो सिर्फ 10 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट हो गए. गिल ने इस बैटर का हैरतअंगेज कैच लिया. इसके बाद वाशिंगटन सुंदर ने एलिक अथानाजे को सिर्फ 7 रन पर चलता कर दिया. वेस्ट इंडीज के 35 रन पर 2 विकेट गिर चुके थे.

कैंपबेल और होप ने कराई वापसी

लेकिन तभी क्रीज पर जॉन कैंपबेल और शे होप आए और दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को पहले 100 और फिर 170 के पार पहुंचाया. फिलहाल दोनों क्रीज पर हैं. कैंपबेल अपने शतक जबकि होप भी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. तीसरे दिन भारत को अगर ये मैच जीतना है तो इन दोनों बैटर्स को आउट करना होगा.

248 रन पर ढेर हुआ वेस्ट इंडीज

दूसरे दिन वेस्ट इंडीज ने 140 और 4 विकेट गंवाकर आगे खेलना शुरू किया. ऐसे में सबसे पहले शे होप कुलदीप यादव का शिकार बने और 36 रन बनाकर आउट हो गए. टेविन इमलैच ने 21, जस्टिन ग्रीव्स ने 17, खैरी पीयरे ने 23 और योमेल वॉरिकन ने सिर्फ 1 रन बनाए. अंत में एंडरसन फिलिप ने 24 रन ठोक टीम को 248 रन तक पहुंचाया. भारत की ओर से गेंदबाजी में रवींद्र जडेजe और कुलदीप यादव ने पूरा मैच पलट दिया.

कुलदीप यादव ने 5 विकेट लिए

भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. कुलदीप ही वो गेंदबाज रहें जिनके आगे वेस्ट इंडीज की टीम ने घुटने टेक दिए. इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए. फिलहाल क्रीज पर जॉन कैंपबेल 145 गेंद पर 87 रन बनाकर खेल रहे हैं. वो अपने शतक से 13 रन दूर हैं. कैंपबेल ने 9 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. वहीं शे होप ने 103 गेंदों पर 66 रन बनाकर खेल रहे हैं. होप ने 8 चौके और 2 छक्के लगाए हैं.

स्मृति मांधना ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप के दौरान बनाया विस्मयकारी वर्ल्ड रिकॉर्ड

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share