KL RAHUL : केएल राहुल ने लंच के लिए बिना इजाजत विकेट से बेल्स गिराकर अंपायर को किया हैरान! VIDEO वायरल

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच दिल्ली के मैदान मे खेले जाने तीसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल एक गलती कर बैठे और उन्होंने लंच के लिए बेल्स गिरा दी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

KL Rahul knocking down the bails from Wicket

विकेत से बेल्स गिराते केएल राहुल

Story Highlights:

KL RAHUL : केएल राहुल ने की एक बड़ी गलती

KL RAHUL : केएल राहुल ने अपने आप विकेट से गिरा दी बेल्स

KL RAHUL : भारत और वेस्ट इंडीज के बीच दिल्ली के मैदान मे खेले जाने तीसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल एक गलती कर बैठे. वेस्ट इंडीज की टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी तभी केएल राहून ने लंच का समय करीब आने पर अंपायर की इजाजत के बिना ही बेल्स गिराकर लंच के ऐलान का इशारा दे दिया. इस पर अंपायर ने फिर खिलाड़ियों को बुलाया और लंच के ऐलान को रद्द कर दिया.

केएल राहुल ने क्या किया ?

दरअसल, वेस्ट इंडीज की टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी तो पारी के 71वें ओवर की समाप्ति के बाद केएल राहुल ने सोचा कि लंच होने वाला है तो उन्होंने अंपायर से पूछे बिना ही विकेट से बेल्स गिराकर लंच के ऐलान का इशारा कर दिया. लेकिन अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ को ये पसंद नहीं आया और उहोने एक और ओवर फेंकने के लिए खिलाड़ियों को कहा. जिसके चलते 71 नहीं बल्कि 72 ओवर के बाद लंच का ऐलान किया गया.

पारी से जीत की तरफ बढ़ी टीम इंडिया

वहीं मैच की बात करें तो कुलदीप ने खोल पंजा वेस्ट इंडीज की पहली पारी को समेटने में भारत के लिए सबसे अधिक पांच विकेट कुलदीप यादव ने चकटाए तो तीन विकेट जडेजा के भी नाम रहे. जिससे वेस्ट इंडीज की टीम 248 रन बनाने के बाद भी फॉलोऑन से दूर रही. अब टीम इंडिया के गेंदबाज एक बार फिर से वेस्ट इंडीज की टीम को 270 रनों के भीतर ऑलआउट करके पहले टेस्ट के बाद दूसरे टेस्ट को भी पारी के अंतर से जीतना चाहेगी.

ये भी पढ़ें :- 

शुभमन गिल या यशस्वी जायसवाल, कौन तोड़ेगा सहवाग का 300 वाला रिकॉर्ड? कैफ ने बताया नाम और वजह

ऋषभ पंत वाला जज्बा अफगान बैटर ने दिखाया, इंजरी के बावजूद बैटिंग करने आया तो व्हीलचेयर से गया बाहर, VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share