IND vs WI: कुलदीप यादव के टेस्‍ट करियर पर लगा 'दाग', भारतीय गेंदबाज ने पहली बार एक पारी में लुटा दिए इतने रन

IND vs WI: कुलदीप यादव ने वेस्‍ट इंडीज की दूसरी पारी में 29 ओवर में 104 लुटाए. हालांकि उन्‍होंने इस दौरान तीन विकेट भी लिए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

कुलदीप यादव

Story Highlights:

कुलदीप यादव ने वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ कुल 8 विकेट लिए.

विंडीज की दूसरी पारी में कुलदीप यादव ने 100 से ज्‍यादा रन लुटा दिए.

IND vs WI: वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ दिल्‍ली टेस्‍ट में कुलदीप यादव अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाए. उन्होंने वेस्‍ट इंडीज की दूसरी पारी में 100 से ज्‍यादा रन लुटा दिए. यह पहली बार है, जब कुलदीप ने टेस्‍ट की किसी एक पारी में 100 से ज्‍यादा रन लुटा दिए. साल 2017 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला टेस्‍ट से इस फॉर्मेट में डेब्‍यू करने वाले कुलदीप ने दूसरी पारी में 29 ओवर में 104 रन दिउ और तीन विकेट लिए. उन्‍होंने पहली पारी में 26.5 ओवर में 82 रन देकर पांच विकेट लिए थे.

होप-कैंपबेल के शतक से WI का पलटवार, फॉलोऑन के बाद भारत को मिला 121 रन का लक्ष्य

दिल्‍ली टेस्‍ट में शुभमन गिल की अगुआई वाली भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 518 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की थी.भारत के लिए ओपनर यशस्‍वी जायसवाल ने 175 रन, कप्‍तान शुभमन गिल ने 129 रन, साई सुदर्शन ने 87 रन बनाए थे. 

दूसरी पारी में विंंडीज की फाइट

इसके बाद भारतीय अटैक ने वेस्‍ट इंडीज की पहली पारी को 248 रन पर रोक दिया और फॉलोऑन खेलने पर मजबूर कर दिया. विंडीज टीम के लिए पहली पारी में सबसे ज्‍यादा 41 रन एलिक अथानाजे ने बनाए. फॉलोऑन खेलते हुए विंडीज ने भारतीय गेंदबाजों को थोड़ा परेशान किया. जॉन कैंपबेल और शे होप दोनों ने सेंचुरी लगाई. उनकी शतकीय पारी के दम पर विंडीज टीम दूसरी पारी में लड़ती हुई नजर आ रही है. उनके अलावा जस्टिन ग्रीव्‍स ने 50 रन बनाए.  10वें नंबर के विकेट जेडन सील्‍स ने 32 रन बनाए. दूसरी पारी में कुलदीप के अलावा जसप्रीत बुमराह ने भी तीन विकेट लिए. 

भारत को दिल्‍ली टेस्‍ट में वेस्‍ट इंडीज ने कितने रन का लक्ष्‍य इिया?


वेस्‍ट इंडीज ने भारत  को दिल्‍ली टेस्‍ट में 221 रन का लक्ष्‍य दिया.


भारत ने दिल्‍ली टेस्‍ट में पहली पारी कितने पर घोषित की थी?


भारत ने पांच विकेट पर 518 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की थी.


दिल्‍ली टेस्‍ट में पहली पारी में भारत की तरफ से कितने शतक लगे?


पहली पारी में भारत की तरफ से दो शतक लगे. यशस्‍वी जायसवाल ने 258 गेंदों में 175 रन और शुभमन गिल ने 196 गेंदो में 129 रन बनाए थे.

दिल्‍ली टेस्‍ट में भारत के लिए सबसे ज्‍यादा विकेट किसने लिए?

कुलदीप यादव ने दिल्‍ली टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा सात विकेट लिए.पहली पारी में फाइफर और दूसरी पारी में तीन विकेट लिए. उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने कुल चार विकेट लिए.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share