वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले दिन मोहम्मद सिराज ने किस प्लानिंग के तहत की गेंदबाजी, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले- इंग्लैंड के बाद मैंने...

मोहम्मद सिराज ने कहा कि वेस्ट इंडीज के खिलाफ विकेट हरी पिच पर अच्छी गेंदबाजी के चलते मिली. लेकिन इंग्लैंड दौरे के बाद भी उन्होंने अपनी मेहनत जारी रखी थी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मोहम्मद सिराज और यशस्वी जायसवाल

Story Highlights:

मोहम्मद सिराज ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहली पारी में 4 विकेट लिए

सिराज ने कहा कि उन्होंने इंग्लैंड दौरे के बाद भी खूब मेहनत की है

भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पहले टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया. इंग्लैंड के शानदार दौरे के बाद सिराज ने 4/40 के शानदार आंकड़ों के साथ वेस्टइंडीज को 44.1 ओवर में 162 रन पर समेट दिया. मोहम्मद सिराज पूरी तरह लय में नजर आ रहे थे. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां टीम इंडिया ने मैच पर शुरुआत से ही पकड़ बनाई हुई है.

जिम्बाब्वे ने केन्या को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए किया क्वालीफाई

कप्तान गिल का प्लान

कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि वह ऐसी पिच चाहते हैं, जो बल्लेबाजों और गेंदबाजों को बराबर मौका दे. सिराज ने इस पिच पर अपनी गेंदबाजी से भारत को पहले दिन ही मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.

सिराज का बयान

सिराज ने कहा, “इस हरी पिच पर गेंदबाजी करके बहुत मजा आया. भारत में टेस्ट में ऐसी पिच कम मिलती है. बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसी पिच थी. मैं बहुत उत्साहित था.” पिच पर घास थी, लेकिन उसे थोड़ा काटा गया. फिर भी, नई गेंद से मदद मिली. सिराज ने वॉबल-सीम गेंदों से सुबह तीन विकेट लेकर भारत को बढ़त दिलाई.

इंग्लैंड दौरे का असर

इंग्लैंड में भारत ने 2-2 से ड्रॉ हासिल किया था. ऐसे में सिराज ने कहा, “वहां कड़ी मेहनत की. मजबूत टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने से अलग आत्मविश्वास मिलता है. आज भी वह आत्मविश्वास दिखा.”

मेहनत का फल

सिराज ने बताया कि इंग्लैंड दौरे के बाद तीन हफ्ते आराम किया, फिर ट्रेनिंग शुरू की और इंडिया-ए के लिए खेला. “लंबे समय बाद ब्रेक मिला, जिसका मजा लिया. लखनऊ में गर्मी थी, लेकिन मेरी तैयारी अच्छी थी. आज के चार विकेट के लिए भी कड़ी मेहनत करनी पड़ी. पांचवां विकेट आसानी से नहीं मिला.”

गायकवाड़- इशान किशन की बैटिंग में बत्ती गुल, क्रीज पर अकेले खड़े पाटीदार

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share