वेस्टइंडीज की टीम इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में छठे स्थान पर है. तीन टेस्ट खेलने के बाद भी उन्हें एक भी जीत नहीं मिली है. भारत के खिलाफ उनका रिकॉर्ड भी कमजोर है. पिछले 23 सालों में वेस्टइंडीज ने भारत को टेस्ट में नहीं हराया. भारत में उनकी आखिरी टेस्ट जीत 1994-95 में और सीरीज जीत 1983-84 में आई थी. इस बीच वेस्ट इंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने टीम इंडिया को चेतावनी दी है.
ADVERTISEMENT
चेस ने न्यूज एजेंसी PTI से बात करते हुए कहा, "हम अंडरडॉग के तौर पर आ रहे हैं. हमारे पास खोने को कुछ नहीं है, इसलिए हम खतरनाक साबित हो सकते हैं."
SRH के बैटर ने ईरानी ट्रॉफी में ठोका शतक
न्यूजीलैंड से ली प्रेरणा
चेस ने बताया कि उनकी टीम ने पिछले साल न्यूजीलैंड के भारत के खिलाफ 3-0 से मिली ऐतिहासिक जीत से काफी कुछ सीखा है. उन्होंने कहा, "हमारी स्थिति इस समय अच्छी नहीं है. हम WTC तालिका में नीचे हैं, लेकिन हमें इसे भूलकर आगे बढ़ना होगा. न्यूजीलैंड ने पिछले साल भारत में शानदार प्रदर्शन किया था. हम उनकी रणनीति से सीख रहे हैं और उसे लागू करने की कोशिश करेंगे ताकि अच्छा क्रिकेट खेल सकें और सीरीज जीतने की कोशिश करें."
चेस ने आगे बताया कि उनकी टीम के एनालिस्ट्स ने न्यूजीलैंड की सीरीज के वीडियो देखे और उनमें से कुछ खास चीजों पर ध्यान दिया. उन्होंने कहा, "मैं पहले भी भारत में खेल चुका हूं. यहां की पिचें स्पिन के लिए अनुकूल होती हैं. हमारे स्पिनरों को ज्यादा मेहनत करनी होगी और हम इसकी तैयारी कर रहे हैं."
तेज गेंदबाजों की कमी
वेस्टइंडीज के कोच डैरेन सैमी ने कहा था कि उनकी टीम भारत को तेज गेंदबाजी से चुनौती देगी. लेकिन, टीम को बड़ा झटका लगा है. उनके दो प्रमुख तेज गेंदबाज शमर जोसेफ और अल्जारी जोसेफ चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं.
पिच दिख रही है हरी
अहमदाबाद में पहले टेस्ट की पिच को लेकर चेस ने कहा कि यह थोड़ी हरी दिख रही है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि मैच शुरू होने तक पिच बदल सकती है. भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने संकेत दिया कि भारत पिच पर गेंदबाजों और बल्लेबाजों के लिए संतुलन चाहेगा. चेस ने कहा, "भारत में ज्यादातर पिचें स्पिन के लिए मुफीद होती हैं, लेकिन मैंने कल पिच देखी और यह थोड़ी हरी लग रही थी. हमें अभी नहीं पता कि यह कैसी होगी."
मोहसिन नकवी ने बेशर्मी की सारे हदें की पार, कहा- भारत को ट्रॉफी चाहिए तो ऑफिस आओ
ADVERTISEMENT