Sai Sudharsan : दिल्ली के अरुण जेटली मैदान में खेले जाने वाले टेस्ट मैच के तीसरे दिन साई सुदर्शन मैदान मे फील्डिंग करने नहीं आये. साई के हाथ मे दूसरे दिन कैच लेते समय इंजरी हो गई थी. जिस पर अपडेट सामने आई कि उनकी इंजरी इतनी गंभीर तो नहीं है लेकिन बोर्ड ने सावधानी बरतने के चलते तीसरे दिन उनको मैदान से बाहर रखा है.
ADVERTISEMENT
साई सुदर्शन के हाथ में कैसे लेगी चोट ?
भारत और वेस्ट इंडीज के बीच दिल्ली टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ने 518 रन पांच विकेट के नुकसान पर बनाने के साथ घोषित कर दी थी. इसके बाद रवींद्र जडेजा जब गेंदबाजी कर रहे थे तो उनकी गेंद पर जॉन कैंपबेल ने करारा स्वीप शॉट खेला. लेकिन गेंद सीधा फॉरवर्ड स्क्वेर लेग में फील्डिंग करने वाले साई के हेलमेट ग्रिल मे लगकर हाथ मे चिकप गई. इस तरह साई ने कैच तो कंप्लीट कर लिया लेकिन उनके हाथ में इंजरी हुई तो वह मैदान से बाहर जाकर अपने हाथ में आइसिंग करते नजर आए थे.
साई सुदर्शन की इंजरी पर क्या है अपडेट ?
साई सुदर्शन की इंजरी पर अब अपडेट सामने आई है कि वह तीसरे दिन भी फील्डिंग नहीं करेंगे. टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने सावधाने बरतते हुए उनको मैदान से बाहर रखा. हालांकि उनकी इंजरी इतनी गंभीर नहीं है और वो ठीक हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन पर नजर बनाए हुए हैं.
साई सुदर्शन और नंबर तीन की जंग जारी
वहीं भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में चेतेश्वर पुजार के बाद नंबर तीन के दावेदार माने जा रहे साई सुदर्शन ने दिल्ली टेस्ट में 87 रन की बेहतरीन पार खेली. साई के करियर के पांचवें टेस्ट मैच में उनकी ये अभी तक की बेस्ट और दूसरी फिफ्टी प्लस वाली पारी रही. जबकि स्पिनर के सामने बैकफुट पर एल्बीडब्ल्यू आउट होने से वह करियर में पहला टेस्ट शतक जमाने से भी चूक गए. अब साई को अगर नंबर तीन पर खुद को प्रमुख दावेदार साबित करना है तो नवंबर माह में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बड़ी पारी खेलनी होगी. अन्यथा देवदत्त पडीक्कल भी नंबर तीन पर जगह बनाने के लिए बेंच पर बैठकर मौके का इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-
शुभमन गिल या यशस्वी जायसवाल, कौन तोड़ेगा सहवाग का 300 वाला रिकॉर्ड? कैफ ने बताया नाम और वजह
ADVERTISEMENT