IND vs WI: वेस्ट इंडीज का बल्लेबाज घटिया वर्ल्ड रिकॉर्ड से बाल-बाल बचा, 6 साल-31 पारियों बाद टेस्ट क्रिकेट में ठोकी फिफ्टी

IND vs WI: वेस्ट इंडीज के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज शे होप ने टेस्ट क्रिकेट में लगातार नाकामी को समाप्त करते हुए भारत के खिलाफ दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शे होप ने दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया.

Story Highlights:

शे होप ने दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन 80 गेंद में पचासा पूरा किया.

शे होप ने भारत के खिलाफ अर्धशतक से पहले जनवरी 2019 में आखिरी टेस्ट फिफ्टी लगाई थी.

भारत के खिलाफ दिल्ली में दूसरे टेस्ट में वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज शे होप ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने दूसरी पारी में 80 गेंद में पचासा पूरा किया. शे होप का यह टेस्ट क्रिकेट में सातवां पचासा है. उन्होंने 2019 के बाद पहली बार ऐसा कमाल किया है. साथ ही 31 पारियों के बाद उनके बल्ले से टेस्ट में अर्धशतक आया है. भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अर्धशतक लगाकर उन्होंने खुद को एक घटिया वर्ल्ड रिकॉर्ड से बचा लिया.

स्मृति मांधना ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप के दौरान बनाया विस्मयकारी वर्ल्ड रिकॉर्ड

शे होप ने 2019 से 2025 के दौरान 31 टेस्ट पारियों में अर्धशतक नहीं बनाया. इससे वह टेस्ट क्रिकेट में टॉप-सात बल्लेबाजों में बिना फिफ्टी के लगातार सबसे ज्यादा पारियां खेलने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. यह घटिया रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के ग्रांट फ्लॉवर के नाम है. उन्होंने 1998 से 2000 के बीच 33 टेस्ट पारियां खेलीं और इस दौरान अर्धशतक नहीं लगा सके. होप भारत के खिलाफ दिल्ली दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 36 रन बनाकर आउट हुए थे. इससे वह बिना फिफ्टी के लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट पारियां खेलने में दूसरे नंबर पर आ गए थे. उन्होंने बांग्लादेश के खालिद मसूद को पछाड़ा जिन्होंने 30 पारियां खेली.

शे होप ने भारत के खिलाफ कैसे बनाई टेस्ट फिफ्टी

 

होप दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में चौथे नंबर पर बैटिंग को उतरे. उन्होंने इस बार आक्रामक अंदाज में खेल दिखाया और भारतीय स्पिनर्स का शानदार अंदाज में सामना किया. होप ने विंडीज पारी के 42वें ओवर में रवींद्र जडेजा की गेंद पर एक रन लेकर अर्धशतक बनाया. उनके कप्तान रोस्टन चेज ने भी उनकी इस सफलता पर खुशी जाहिर की और हंसते हुए दिखाई दिए. 50 रन की पारी तक होप ने छह चौके और दो छक्के लगाए.

शे होप ने आखिरी बार कब लगाई टेस्ट फिफ्टी

 

होप ने भारत के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में फिफ्टी लगाने से पहले आखिरी बार ऐसा खेल जनवरी 2019 में दिखाया था. तब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिजटाउन टेस्ट में 57 रन की पारी खेली थी. हालांकि इस पारी के बाद वह कई बार अर्धशतक तक पहुंचे लेकिन हर बार निराशा मिली. इस दौरान 44, 43, 48 रन की पारियां शामिल रहीं. वेस्ट इंडीज के सभी बल्लेबाजों में दो टेस्ट फिफ्टी के बीच सर्वाधिक पारियां खेलने का रिकॉर्ड मेल्कम मार्शल के नाम है जिन्होंने 1988-91 के बीच 32 पारियां खेली थी. उनके बाद अब शे होप का नाम है.

केएल राहुल ने लंच के लिए बिना इजाजत विकेट से बेल्स गिराकर अंपायर को किया हैरान!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share