IND vs WI: सुनील गावस्‍कर भड़के, भारत के हाथों हार के बाद वेस्‍ट इंडीज के तेज गेंदबाजों को बताया नेट बॉलर, कहा-उनका अपमान...

वेस्‍ट इंडीज ने अहमदाबाद टेस्‍ट में महज ढाई दिन में ही भारत के सामने घुटने टेके दिए थे. कैरेबियाई टीम सीरीज में पिछड़ चुकी है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

जेडन सील्स

Story Highlights:

भारत ने वेस्‍ट इंडीज को पारी और 140 रन से हराया था.

दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज में भारत 1-0 से आगे.

पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सुनील गावस्कर ने अहमदाबाद में भारत के खिलाफ पारी और 140 रनों से मिली हार के बाद वेस्टइंडीज के गेंदबाजी आक्रमण की आलोचना की है. उनका कहना है कि वेस्‍ट इंडीज के तेज गेंदबाज इंटरनेशनल बॉलर की तुलना में नेट बॉलर ज्‍यादा लग रहे थे.

भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए ऑस्‍ट्रेलियाई टीम का ऐलान

अहमदाबाद टेस्‍ट में वेस्ट इंडीज टीम अपनी पहली पारी में संघर्ष करती हुई केवल 162 रन ही बना पाई. इसके बाद भारत ने 448/5 पर पारी घोषित करके अपना दबदबा दिखाया और फिर वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में 146 रनों पर ढेर कर दिया. मैच केवल ढाई दिन में खत्‍म हो गया था.

इंटरनेशनल से ज्‍यादा नेट बॉलर

गावस्कर ने स्पोर्टस्टार के लिए अपने कॉलम में लिखा कि अहमदाबाद में जेडन सील्स के अलावा बाकी दो गेंदबाज तो बस ट्रंडलर थे, जो इंटरनेशनल गेंदबाज से ज्‍यादा नेट गेंदबाज लग रहे थे. उनका कोई अपमान नहीं किया गया, लेकिन आधा दर्जन ओवर फेंके जाने के बाद पहली बाउंसर फेंके जाने पर यह सवाल उठता है कि क्या यह वास्तव में वेस्टइंडीज का तेज गेंदबाजी आक्रमण है? गावस्‍कर का कहना है कि बाउंसर फेंकना एक बड़ी कोशिश है और गर्मी के दिन यह गेंदबाज को काफी थका सकता है, लेकिन यह बल्लेबाज को नियमित रूप से फ्रंटफुट पर जाने से रोकने का एक हैरान कर देने वाला हथियार है.


भारत ने वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ पहला टेस्‍ट कितने से जीता था?

वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ भारत ने अहमदाबाद टेस्‍ट ढाई दिन में पारी और 140 रन के अंतर से जीता था. 

भारत की तरफ से अहमदाबाद टेस्‍ट में कितने शतक लगे?


अहमदाबाद टेस्‍ट में  भारत की तरफ से तीन शतक लगे. केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने शतक ठोका था.

भारत और वेस्‍ट इंडीज के बीच दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला कब खेला जाएगा?

भारत और वेस्‍ट इंडीज के बीच दूसरा टेस्‍ट मैच 10 से 14 अक्‍टूबर के बीच दिल्‍ली में खेला जाएगा.

अहमदाबाद टेस्‍ट में प्‍लेयर ऑफ द मैच कौन बना?


रवींद्र जडेजा अहमदाबाद टेस्‍ट के प्‍लेयर ऑफ द मैच थे. उन्‍होंने नॉटआउट 104 रन ठोकने के अलावा 54 रन पर चार विकेट भी लिए थे.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share