क्या जसप्रीत बुमराह वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में लेंगे हिस्सा? असिस्टेंट कोच ने दे दिया फाइनल जवाब

रयान टेन डसखाटे ने कहा कि एक मैच के बाद टीम कॉम्बिनेशन को छेड़ना गलत है. ऐसे में नितीश रेड्डी और बुमराह फिर से खेल सकते हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

गेंद को ध्यान से देखते जसप्रीत बुमराह

Story Highlights:

रयान टेन डसखाटे ने टीम कॉम्बिनेशन बताई है

डसखाटे ने संकेत दिए कि बुमराह- रेड्डी खेलेंगे

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 10 से 14 अक्टूबर तक भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच होगा. अहमदाबाद में हुए पहले टेस्ट को तीन ही दिनों में जीतने वाली भारतीय टीम उसी प्लेइंग इलेवन को बरकरार रखने की सोच रही है. वर्ल्ड नंबर वन टेस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड दौरे पर वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते सिर्फ तीन मैच खेल पाए थे, लेकिन अब वे वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी मैदान पर उतरेंगे.

'अभी तक परफेक्‍ट खेल तो दिखाया ही नहीं', जेमिमा ने बाकी टीमों को ललकारा

कॉम्बिनेशन में हेरफेर मुश्किल

भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच रयान टेन डसखाटे ने बुधवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि टीम प्रबंधन कॉम्बिनेशन बदलने के मूड में नहीं है. नीदरलैंड्स के पूर्व क्रिकेटर टेन डसखाटे ने पिछले साल ही भारतीय कोचिंग स्टाफ में शामिल हुए थे. उन्होंने साफ कहा, "हमारा मानना है कि टीम का संतुलन बिगाड़ने की जरूरत नहीं. इसलिए बदलाव की संभावना कम है."

नितीश रेड्डी को मिल सकती है जगह

टीम प्रबंधन का एक बड़ा लक्ष्य है तेज गेंदबाजी करने वाले ऑलराउंडर को तैयार करना. इसी कड़ी में पहले टेस्ट में आंध्र प्रदेश के युवा नितीश कुमार रेड्डी को मौका दिया गया था. कोचिंग स्टाफ का कहना है कि वेस्टइंडीज सीरीज उनके लिए ट्रायल ग्राउंड जैसी है, जहां उनकी ऑलराउंड क्षमता को निखारा जा सके. इसलिए दूसरे मैच में भी नितीश को जगह मिलने की पूरी उम्मीद है.

टेन डसखाटे ने बताया, "यह हमारा मीडियम टर्म प्लान है कि भारत के पास एक मजबूत सीम बॉलिंग ऑलराउंडर हो. पहले मैच में नितीश को ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन अब उन्हें एक और चांस देकर देखना चाहते हैं. हमारी टीम का बैलेंस भी बरकरार रहेगा." उन्होंने जोर देकर कहा कि विदेशी दौरों पर ऐसी ऑलराउंडर की जरूरत पड़ती है, जो बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दे सके.

ऑस्ट्रेलिया में धमाल, एमसीजी में टेस्ट सेंचुरी का कमाल

नितीश की तारीफों के पुल बांधते हुए टेन डसखाटे ने कहा कि, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया था. एमसीजी में टेस्ट सेंचुरी ठोककर उन्होंने साबित कर दिया कि वे हाई लेवल पर खेल सकते हैं. कोच ने नितीश को "क्वालिटी ऑलराउंडर" बताया. रयान ने आगे कहा कि, चुनौती यह है कि विदेशी सीरीज के बीच उन्हें ज्यादा मैच खेलने का मौका मिले, ताकि गेंदबाजी भी सुधरे. लेकिन कुल मिलाकर, हम उन पर बहुत भरोसा करते हैं."

'रवींद्र जडेजा हैं नंबर 1 ऑलराउंडर,' पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बड़ा बयान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share