23 साल की उम्र में यशस्वी जायसवाल का कमाल, सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड की फेहरिस्त में जुड़ा नाम

Yashasvi Jaiswal : भारत और वेस्ट इंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट के दौरान टीम इंडिया के सलामी बलेलबाज यशस्वी जायसवाल ने सचिन तेंदुलकर के क्लब में बनाई जगह.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

यशस्वी जायसवाल

Story Highlights:

यशस्वी जायसवाल ने तीन हजार रनों के मुकाम को किया पार

यशस्वी जायसवाल ने बनाया स्पेशल रिकॉर्ड

IND vs WI : भारत और वेस्ट इंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट के दौरान टीम इंडिया के सलामी बलेलबाज यशस्वी जायसवाल ने बड़ा मुकाम हासिल किया. 23 साल की उम्र मे जायसवाल ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के तीन हजार रन पूरे किए और इसके साथ ही वह भारत के लिए 23 साल की उम्र में तीन हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं. इस लिस्ट मे तमाम दिग्गजों के नाम शामिल हैं.

यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट मे कितने रन बनाए ?

दिल्ली के अरुण जेटली मैदान में यशस्वी जायसवाल ने जैसे ही 17वां रन अपने बल्ले से बनाया. उनके अंतरराष्ट्रीय करियर में 50वें मैच में तीन हजार रन पूरे हो गए. इसके साथ ही जायसवाल 23 साल की उम्र में ये कमाल करने वाले छठे बैटर बने, जायसवाल ने टेस्ट में 2262, वनडे में 15 तो टी20 में 723 रन बनाने के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीन हजार रन पूरे किये. जिससे उनका नाम सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों की लिस्ट मे जुड़ गया है.

सचिन के साथ और कौन-कौन है शामिल ?

23 साल की उम्र तक भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 8696 रन बना चुके थे. उनके बाद इस लिस्ट में विराट कोहली (5052), युवराज सिंह(3853), सुरेश रैना (3350), रवि शास्त्री (3224) और अब यशस्वी जायसवाल का नाम जुड़ गया है.

लिमिटेड ओवर्स में जगह बनाना चाहते हैं जायसवाल

वहीं यशस्वी जायसवाल के करियर की बात करें तो वह टेस्ट टीम इंडिया में बतौर ओपनर अपनी जगह पक्की कर चुके हैं. जायसवाल भारत के लिए 26वां टेस्ट खेल रहे हैं और 49.88 की औसत से 2200 से अधिक रन बना चुके हैं. इसके अलावा एक वनडे में उनके नाम 15 रन तो 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय ही भारत के लिए खेल सके हैं. जायसवाल अब तीनों फॉर्मेट में जगह बनाना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share