भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि टी20 से टेस्ट फॉर्मेट में स्विच करना आसान नहीं होता और बल्लेबाजों के लिए शारीरिक से ज्यादा मानसिक थकान होती है। गिल ने कहा, "आई विल टेक इट वीक ब्य वीक आई ऍम नॉट लुकिंग टू फार अहेड फॉर बैटर्स इट इस मोर मेन्टल फटीग थान फिजिकल।" गिल ने पिच को लेकर कहा कि टीम ऐसी विकेटों पर खेलना चाहती है जो गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों के लिए मददगार हों। उन्होंने यह भी बताया कि भारत में आने वाली विदेशी टीमों के लिए स्पिन और रिवर्स स्विंग सबसे बड़ी चुनौती होती है। प्लेइंग इलेवन के बारे में उन्होंने कहा कि इसका फैसला मैच से एक दिन पहले होगा और मौसम की स्थिति को देखते हुए एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को खिलाया जा सकता है। जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता पर उन्होंने कहा कि टीम मैच-दर-मैच के आधार पर फैसला लेगी, यह देखते हुए कि गेंदबाज ने कितने ओवर डाले हैं। बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है।
ADVERTISEMENT