क्विंटन डी कॉक ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का निकाला भूसा, पहले 15 गेंद पर ठोके 50, फिर शतक जड़ बना डाला नया इतिहास

क्रिकेट में बेहद कम दिन ऐसे आते हैं जब एक टीम के जरिए दिए गए बड़े लक्ष्य का पीछा करने दौरान विरोधी टीम भी रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना देती है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

क्रिकेट में बेहद कम दिन ऐसे आते हैं जब एक टीम के जरिए दिए गए बड़े लक्ष्य का पीछा करने दौरान विरोधी टीम भी रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना देती है. वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. जब वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स ने सबसे तेज शतक ठोका और फिर साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने पहले 15 गेंद पर अर्धशतक और फिर 43 गेंद पर शतक ठोक नया इतिहास बना दिया. डी कॉक अब साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक और सबसे तेज शतक लगाने वाले टी20 बल्लेबाज बन गए हैं. इस बल्लेबाज ने अपने 50 रन 5 चौके और 5 छक्के की मदद से पूरे किए और फिर डी कॉक ने 43 गेंद 9 चौके और 8 छक्के जड़ अपना शतक पूरा किया.

 

 

 

क्विंटन डी कॉक साउथ अफ्रीका के लिए टी20 में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने खुद को पीछे छोड़ा है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 15 बॉल में अर्धशतक ठोक दिया, इससे पहले वह साल 2020 में 17 गेंद में इंग्लैंड के खिलाफ फिफ्टी लगा चुके हैं. क्विंटन डी कॉक ने 232.56 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे और कुल 44 गेंद पर शतक बनाकर पवेलियन लौट गए. 

 

 

 

T20I में सबसे तेज अर्धशतक


12 – युवराज सिंह, भारत बनाम इंग्लैंड, डरबन, 2007
13 – मिर्जा अहसान, ऑस्ट्रिया बनाम लक्समबर्ग, इलफोव काउंटी, 2019
14 – कॉलिन मुनरो, न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका, ऑकलैंड, 2016
14 – रमेश सतीसन, रोमानिया बनाम सर्बिया, सोफिया, 2021
15 – क्विंटन डी कॉक, दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, सेंचुरियन, आज
15 – फैसल खान, सऊदी अरब बनाम कुवैत, अल अमरत, 2019
 

 

साउथ अफ्रीका के वो बल्लेबाज जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक बनाया है

 

फाफ डुप्लेसी (10 टेस्ट 100, 12 वनडे 100, 1 टी20 शतक)
क्विंटन डी कॉक ( 6 टेस्ट शतक, 17 वनडे शतक, 1 टी20 शतक)

 

दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे तेज टी20 शतक:

 

35 गेंदें: डेविड मिलर बनाम बांग्लादेश
43 गेंदें: क्विंटन डी कॉक बनाम वेस्टइंडीज
45 गेंदें: रिचर्ड लीवाई बनाम न्यूजीलैंड

 

मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज ने अफ्रीकी गेंदबाजों की खूब पिटाई की और 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर कुल 258 रन ठोके. इसके जवाब में पारी की शुरुआत करने आए रीजा हेंड्रिक्स और क्विंटन डी कॉक ने पहले ओवर में 13 रन ठोके डाले. इन दोनों बल्लेबाजों ने तूफानी शुरुआत दी और 3 ओवरों में ही 62 रन बना डाले. 10 ओवरों में साउथ अफ्रीका ने बिना किसी नुकसान के 149 रन बना डाले थे. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 152 रन की साझेदारी हुई. 11वें ओवर में डी कॉक और 13वें ओवर में हेंड्रिक्स 28 गेंद पर कुल 68 रन बनाकर आउट हुए. इस बल्लेबाज ने 11 चौके और 2 छक्के लगाए.
 

 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share