West Indies tour of South Africa 2023
वेस्टइंडीज के खिलाफ डी कॉक- रीजा की तूफानी साझेदारी से टूटा टी20 वर्ल्ड रिकॉर्ड, 6 ओवरों में लूटी महफिल
साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में कई रिकॉर्ड बने तो कई टूटे भी. लेकिन अफ्रीकी ओपनर्स यानी की क्विंटन डी कॉक और रीजा हेंड्रिक्स ने अपनी बल्लेबाजी से मैदान पर बवाल मचा दिया. दोनों ने मिलकर टी20 वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया. सेंचुरियन में खेले गए इस मुकाबले में दोनों ने मिलकर 6 ओवरों के भीतर ही 102 रन टांग डाले. ये टी20 क्रिकेट का अब सर्वोच्च पावरप्ले स्कोर बन गया है. इस जोड़ी ने वेस्टइंडीज के साल 2021 के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के खिलाफ पावरप्ले में 4 विकेट के नुकसान पर 98 रन बनाए थे.
क्रिकेट मैदान पर हुआ बड़ा हादसा, स्ट्रेचर पर ले जाया गया भारतीय मूल का खिलाड़ी, जश्न मनाने के दौरान लगी चोट
साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज (SA vs WI) के बीच मुकाबला खत्म हो चुका है और अफ्रीकी टीम ने सीरीज 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है. दूसरे और आखिरी टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 284 रन से हरा दिया. साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बड़ा लक्ष्य रखा था लेकिन विंडीज की टीम 106 रन पर ही ढेर हो गई. जीत के हीरो टेम्बा बावुमा रहे. बावुमा ने 172 रन ठोके. लेकिन इस मैच में कुछ ऐसा भी हुआ जिसने अफ्रीकी टीम को हिलाकर रख दिया था. भारतीय मूल के केशव महाराज गेंदबाजी कर रहे थे तभी उन्हें ऐसी चोट लगी कि मैदान के बाहर उन्हें स्ट्रेचर पर जाना पड़ा.
SA vs WI: वेस्टइंडीज की टीम 106 रन पर ढेर, SA ने 284 रन से जीता दूसरा टेस्ट, 2-0 से क्लीन स्वीप की सीरीज
साउथ अफ्रीका (South Africa) ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में वेस्टइंडीज (West Indies) को हरा दिया है. इस जीत के साथ अफ्रीकी टीम ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है. वेस्टइंडीज की पूरी टीम चौथे दिन ही 106 रन पर ढेर हो गई. अफ्रीकी टीम ने पहला टेस्ट 87 रन से कब्जा किया था लेकिन दूसरा टेस्ट टीम ने उस वक्त और बड़ा बना दिया जब दूसरे टेस्ट पर उन्होंने रिकॉर्ड 284 रन से जीत हासिल कर ली. दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाने के बाद चौथे दिन की शुरुआत इस स्कोर से की. टेम्बा बावुमा दूसरी पारी में 172 रन ठोक हीरे रहे और टीम के स्कोर को 321 तक पहुंचा दिया.
पहली बार मिली टेस्ट कप्तानी, दोनों पारियों में खाता भी नहीं खोल पाए टेम्बा बावुमा, ऐसा करने वाले बने पहले अफ्रीकी कप्तान
साउथ अफ्रीका (South Africa) क्रिकेट बोर्ड ने जब ये ऐलान किया था कि टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) उनके नए टेस्ट कप्तान हैं तो देश के क्रिकेट इतिहास में ये एक अहम पल था. क्योंकि वो अफ्रीका के पहले ब्लैक टेस्ट कप्तान हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डीन एल्गर की सेना को 2-0 से टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद बोर्ड ने एल्गर को हटा बावुमा के हाथों में कमान दी. लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में पहली बार कप्तानी करने वाले बावुमा के लिए ये किसी बुरे सपने जैसा था जिसे वो अपने करियर में कभी याद नहीं करना चाहेंगे. बावुमा अब साउथ अफ्रीका के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं जो कप्तान के तौर पर पहले टेस्ट की दोनों पारियों में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.

















