साउथ अफ्रीका (South Africa) क्रिकेट बोर्ड ने जब ये ऐलान किया था कि टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) उनके नए टेस्ट कप्तान हैं तो देश के क्रिकेट इतिहास में ये एक अहम पल था. क्योंकि वो अफ्रीका के पहले ब्लैक टेस्ट कप्तान हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डीन एल्गर की सेना को 2-0 से टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद बोर्ड ने एल्गर को हटा बावुमा के हाथों में कमान दी. लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में पहली बार कप्तानी करने वाले बावुमा के लिए ये किसी बुरे सपने जैसा था जिसे वो अपने करियर में कभी याद नहीं करना चाहेंगे. बावुमा अब साउथ अफ्रीका के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं जो कप्तान के तौर पर पहले टेस्ट की दोनों पारियों में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.
बावुमा के नाम बेहद खराब रिकॉर्ड
बावुमा अब साउथ अफ्रीका क्रिकेट इतिहास के तीसरे ऐसे कप्तान बन गए हैं जो टेस्ट मैच की दोनों पारियों में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं. इससे पहले एबी डिवियर्स और फाफ डुप्लेसी के नाम ये रिकॉर्ड था. बावुमा ने दोनों पारियों में कुल 3 गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. दोनों ही मौकों पर अलजारी जोसेफ ने उनका विकेट लिया. पहली पारी में वो lbw हुए जबकि दूसरी पारी में उन्होंने विकेटकीपर के हाथों में कैच दे दिया.
अफ्रीकी टीम के पास 179 रन की लीड
वेस्टइंडीज के गेंदबाज जोसेफ ने बावुमा के रूप में अपना तीसरा विकेट लिया और इस तरह अफ्रीकी टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाए. वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में सिर्फ 212 रन पर ढेर हो गई थी. इसके बाद साउथ अफ्रीका ने 342 रन बनाए और अब टीम 179 रन से लीड कर रही है. साउथ अफ्रीका की तरफ से गेंदबाजी में एनरिक नॉर्खिया ने कमाल किया और 5 विकेट अपने नाम किए. कुल मिलाकर दूसरा दिन अफ्रीकी टीम के नाम रहा.
वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने 11, तेजनरेन चंद्रपॉल 20 रन, रेमॉन रीफर ने हालांकि 62 रन की पारी खेल टीम की लाज बचाई. लेकिन इसके बाद नॉर्खिया ने जर्मेन ब्लैकवुड को 37 पर चला किया जिन्होंने रेमंड के साथ मिलकर 64 रन की साझेदारी की. नॉर्खिया ने रीफर को भी पवेलियन भेजा और तब तक वेस्टइंडीज ने 4 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए थे. इसके बाद इस गेंदबाज ने जेसन होल्डर को 0, अलजारी जोसेफ को 4, काइल मेयर्स को 18 पर चलता किया. दूसरे छोर से जेराल्ड कोट्जे ने 212 रन पर विंडीज की पारी को समेट दिया.
वेस्टइंडीज की तरफ से साउथ अफ्रीका की पारी के दौरान अलजारी जोसेफ ने भी 5 विकेट लिए थे. इस गेंदबाज का ये पहला मेडन 5 विकेट थे. मैच में जेसन होल्डर ने भी नया इतिहास बनाया जब उन्होंने कीगन पीटरसन का विकेट लेकर 150 टेस्ट विकेट पूरे किए. वो दूसरे ऐसे वेस्टइंडीज के खिलाड़ी बने जिसने 150 विकेट और 2500 टेस्ट रन पूरे किए. पहले नंबर पर सर गेब्रियल सोबर्स हैं.
ये भी पढ़ें:
IPL में नहीं मिला था कोई खरीदार, अंग्रेज बल्लेबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक ठोक मचाई तबाही, 3 विकेट से जीता इंग्लैंड
IPL 2023 से पहले मुंबई इंडियंस को मिली सबसे बड़ी खुशखबरी, 8 करोड़ वाला गेंदबाज खेलेगा पूरा सीजन: रिपोर्ट