IPL में नहीं मिला था कोई खरीदार, अंग्रेज बल्लेबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक ठोक मचाई तबाही, 3 विकेट से जीता इंग्लैंड

IPL में नहीं मिला था कोई खरीदार, अंग्रेज बल्लेबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक ठोक मचाई तबाही, 3 विकेट से जीता इंग्लैंड

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) नीलामी में कई खिलाड़ी ऐसे थे जिन्हें किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था. इसमें कई बड़े क्रिकेटर्स भी थे जो अपनी टीम को अकेले दम पर जीत दिलाने का दम रखते हैं. कुछ ऐसा ही इंग्लैंड के बल्लेबाज के साथ भी हुआ जिसने बांग्लादेश के खिलाफ अकेले अपनी टीम को जीत दिला दी. इंग्लैंड (England) और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो चुकी है जिसमें पहला वनडे इंग्लैंड ने 3 विकेट से जीत लिया. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला गया.

नजमुल- महमुदुल्लाह ने संभाली बांग्लादेश की पारी


पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद बांग्लादेश ने अच्छी शुरुआत की. तमिम इकबाल और लिटन दास के बीच पहले विकेट के लिए 33 रन की साझेदारी हुई. लेकिन दोनों बल्लेबाज बड़ा स्कोर करने से चूक गए. तमिम की इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 महीने बाद वापसी हुई है. लेकिन ये बल्लेबाज सिर्फ 23 रन बनाकर मार्क वुड का शिकार हो गया. एक तरफ जहां दूसरे बल्लेबाज लगातार संघर्ष कर रहे थे वहीं नजमुल हुसैन शांटो ने शानदार खेल दिखाया और 67 गेंद पर अपना पहला अर्धशतक ठोका. लेकिन वो भी इस पारी को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए.

 

 

मलान का बवाल


इंग्लैंड की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो ऐसा लग रहा था कि, टीम आसानी से जीत हासिल कर लेगी. लेकिन टीम लगातार विकेट गंवाती चली गई. हालांकि डेविड मलान ने कमाल की बल्लेबाजी की और अपने करियर का चौथा शतक ठोक टीम को जीत दिला दी. मलान ने 8 गेंद रहते ही टीम को जीत दिला दी. 145 गेंद पर इस बल्लेबाज ने 114 रन ठोके. अपनी पारी में मलान ने 8 चौके और 4 छक्के लगाए. उनके अलावा जेसन रॉय 4, फिल सॉल्ट 12, जेम्स विंस 6, कप्तान जोस बटलर 9 रन बनाकर चलते बने. हालांकि विल जैक्स के 26, मोईन अली के 14 और आदिल रशीद के 17 रनों ने मलान का पूरा साथ दिया और टीम ने 48.4 ओवरों में ही 7 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाकर जीत हासिल कर ली.

 

बता दें कि, डेविड मलान चार वनडे शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए. उन्होंने महज 16वें वनडे में ये कारनामा किया. सबसे तेज 4 वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के बल्लेबाज इमाम-उल-हक के नाम दर्ज है, उन्होंने महज 9 पारियों में ये कारनामा किया था. बांग्लादेश की ओर से ताइजुल इस्लाम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 54 रन देकर 3 विकेट चटकाए. मेहदी हसन ने भी 35 रन देकर 2 विकेट निकाले.

 

ये भी पढ़ें: 

IPL 2023 से पहले मुंबई इंडियंस को मिली सबसे बड़ी खुशखबरी, 8 करोड़ वाला गेंदबाज खेलेगा पूरा सीजन: रिपोर्ट

IPL 2023 से पहले राजस्थान रॉयल्स के ओपनर ने ईरानी कप में ठोका दोहरा शतक, चौके- छक्कों की बरसात कर रचा इतिहास