IPL 2023 से पहले मुंबई इंडियंस को मिली सबसे बड़ी खुशखबरी, 8 करोड़ वाला गेंदबाज खेलेगा पूरा सीजन: रिपोर्ट

IPL 2023 से पहले मुंबई इंडियंस को मिली सबसे बड़ी खुशखबरी, 8 करोड़ वाला गेंदबाज खेलेगा पूरा सीजन: रिपोर्ट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है. ऐसे में सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. हर फ्रेंचाइजी जमकर अभ्यास कर रही हैं. लेकिन इन सबके बीच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्च पूरी तरह फिट हैं और आईपीएल 2023 का पूरा सीजन खेलने के लिए तैयार हैं. आर्चर पिछले कुछ महीनों से क्रिकेट से दूर थे क्योंकि वो चोटिल थे. ऐसे में उनके इस टी20 लीग में खेलने पर पुष्टि नहीं हो पा रही थी लेकिन अब ये साफ हो चुका है कि वो पूरा आईपीएल सीजन खेलेंगे.

पूरा सीजन खेलेंगे आर्चर

 

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार आर्चर पूरा आईपीएल सीजन खेलेंगे. टूर्नामेंट के दौरान उनका वर्कलोड मैनेज किया जाएगा. इसका मतलब ये हुआ कि स्टार पेसर को कुछ मैचों में आराम भी दिया जा सकता है. रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि, वो पूरा सीजन खेलने के लिए तैयार हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड उनके वर्कलोड को मैनेज करेगा.

 

बता दें कि एक तरफ आर्चर जहां पूरी तरह फिट हैं और आईपीएल खेलने के लिए तैयार हैं. वहीं दूसरी तरफ बुमराह पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं. बुमराह को सितंबर 2022 से ही बैक की दिक्कत है. ऐसे में उनकी रिकवरी में और 5-6 महीने का वक्त लग सकता है. भारतीय पेसर को लेकर उम्मीद की जा रही थी कि उनकी वापसी आईपीएल में होगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. ऐसे में अब नई गेंद की जिम्मेदारी आर्चर पर ही होगी. हालांकि फैंस यहां आर्चर और बुमराह को एक साथ देखना चाहते थे लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा.

 

मुंबई इंडियंस आईपीएल 2023 की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ 2 अप्रैल को पहला मुकाबला खेलकर करेगी. 5 बार की आईपीएल चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ घर पर अपना पहला मुकाबला 8 अप्रैल को खेलेगी.

 

ये भी पढ़ें: 

IPL 2023 से पहले राजस्थान रॉयल्स के ओपनर ने ईरानी कप में ठोका दोहरा शतक, चौके- छक्कों की बरसात कर रचा इतिहास

शुभमन गिल पर भड़के सुनील गावस्कर, कहा- तुम देश के लिए खेल रहे हो, जवाब में हेडन बोले- 'आप बहुत कठोर हो'