भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND and AUS) के बीच इंदौर में तीसरा टेस्ट खेला जा रहा जहां पहले दिन ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा. भारत के ओपनर केएल राहुल को इस मैच से आराम दिया गया और उनकी जगह शुभमन गिल को मौका मिला लेकिन गिल पूरी तरह फेल हो गए. गिल और रोहित के बीच पहले विकेट के लिए सिर्फ 27 रन की साझेदारी हुई. और टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन लायन, मैथ्यू कुनहेमैन और टॉड मर्फी ने भारत की पूरी टीम निपटा दी. लेकिन इस बीच गिल ने कुछ ऐसा किया जिसपर सुनील गावस्कर भड़क उठे.
भारतीय पारी के 7वें ओवर के दौरान रोहित शर्मा पवेलियन लौट चुके थे और क्रीज पर पुजारा के रूप में नए बल्लेबाज आए. पुजारा के साथ गिल बल्लेबाजी कर रहे थे. इसी दौरान स्टार्क की गेंद पर एक सिंगल लेने की कोशिश में गिल को वापस अपनी क्रीज में जाना पड़ा. गिल ने आउट होने से बचने के लिए डाइव लगाई लेकिन वो खुद को चोटिल कर बैठे और उनके पेट के निचले हिस्से में खरोच आ गई. इसके बाद गिल को बीच मैदान पर फिजियो बुलाना पड़ा. और गिल को ऐसा करता देख कमेंट्री कर रहे गावस्कर भड़क गए.
गिल पर भड़क उठे गावस्कर
हेडन ने गावस्कर के बयान पर उठाया सवाल
इसी दौरान सुनील के साथ कमेंट्री कर रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैथ्यू हेडन भी मौजूद थे जो उनकी इस बात से काफी निराश हुए. उन्होंने सुनील को टोकते हुए कहा कि सनी आप काफी कठोर व्यक्ति हैं. यह बात मुझे एक डंक की चरह चुभी है. हालांकि हेडन के टोकने के बाद भी सनील अपना बात पर कायम रहे और उन्होंने आगे कहा कि हां, लेकिन आप देश के लिए खेल रहे है ओवर में बस दो गेंदे ही बची थी और आप नॉन स्ट्राइकर एंड पर थे. अगर आपको अगली गेंद का सामना करना होता तो तब आपके लिए यह मुश्किल होता. हालांकि आपको दो गेंदों का इंतजार करना चाहिए था.
बता दें कि इसके बाद अगले ओवर में ही गिल आउट हो गए. उन्होंने कुनहेमैन की गेंद पर स्लिप में कैच दे दिया. इसके बाद पुजारा भी चलते बने और फिर टी इंडिया ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. पूरी टीम 109 रन पर चलती बनी. कुनहेमैन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम किए.
ये भी पढ़ें:
WPL: भारत की धाकड़ बल्लेबाज बनी मुंबई इंडियंस की नई कप्तान, तोड़ चुकी है रोहित शर्मा का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
IND vs AUS: इंदौर टेस्ट के पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया ड्राइविंग सीट पर, भारत के 109 के जवाब में 4 विकेट पर 156 रन बनाए