IND vs AUS: इंदौर टेस्ट के पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया ड्राइविंग सीट पर, भारत के 109 के जवाब में 4 विकेट पर 156 रन बनाए

IND vs AUS: इंदौर टेस्ट के पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया ड्राइविंग सीट पर, भारत के 109 के जवाब में 4 विकेट पर 156 रन बनाए

इंदौर (Indore) की रैंक टर्नर पिच को देखने के बाद रोहित एंड कंपनी को लग रहा था कि तीसरा टेस्ट भी वो आसानी से जीत जाएंगे. भारत (India) ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन ये फैसला कुछ समय के भीतर ही गलत साबित हो गया जब आधी टीम मात्र 45 रन पर पवेलियन लौट गई. ऑस्ट्रेलियाई (Australia) स्पिनर्स ने शुरुआती सेशन में ही गेंद से ऐसा गदर मचाया कि टीम इंडिया के बल्लेबाज पूरी तरह बैकफुट पर चले गए. ऑस्ट्रेलिया ने जिस गेंदबाज को पहले टेस्ट के बाद भारत बुलाया था उस गेंदबाज ने तीसरे टेस्ट में अपना कमाल दिखाया और भारत के 5 विकेटों पर कब्जा कर लिया. मैथ्यू कुहनेमैन ने रोहित शर्मा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, आर अश्विन और उमेश यादव का विकेट लिया. हालांकि इसके जवाब में पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 156 रन बना लिए हैं और टीम 47 रन से आगे है. ऑस्ट्रेलिया के टॉप 4 बल्लेबाजों को रवींद्र जडेजा ने ही पवेलियन भेजा.

 

 

 

कोहली- रोहित फिर फेल


भारत की तरफ से सिर्फ विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 52 गेंद पर 22 रन बनाए लेकिन उन्हें एक बार फिर टॉड मर्फी ने अपना शिकार बना लिया. इस तरह टीम इंडिया पहले दिन 33.2 ओवरों में ही 109 पर ढेर हो गई. जिस पिच को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को तंग करने के लिए बनाया गया था उस पिच की फिरकी में खुद भारतीय बल्लेबाज ही फंस गए. केएल राहुल को तीसरे टेस्ट से रिप्लेस करने वाले शुभमन गिल भी कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 21 रन पर चलते बने. इसके अलावा जडेजा 4 रन, रोहित शर्मा 12, पुजारा 1, अय्यर 0, श्रीकर भरत 17 और अक्षर पटेल 12 रन बनाकर आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन लायन ने भी कमाल की गेंदबाजी की और 3 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा मर्फी के नाम 1 विकेट हुआ.

 

 

 

जडेजा ने गेंद से उगली आग


109 पर ढेर करने के बाद ऑस्ट्रेलिया को लग रहा था कि, टीम ने मैच पर पकड़ बना ली है. लेकिन 12 के कुल स्कोर पर रवींद्र जडेजा ने ट्रेविस हेड को पवेलियन भेज ये साबित कर दिया कि इस बार भी कुछ अलग नहीं होने वाला है. लेकिन इसके बाद उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन की जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की और ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थित में पहुंचाया. इस बीच लाबुशेन को जडेजा ने आउट भी किया लेकिन वो नो बॉल थी और इस बल्लेबाज को जीवनदान मिला.

 

क्रीज पर टिकी लाबुशेन- ख्वाजा की जोड़ी


भारतीय गेंदबाज इस जोड़ी को आउट नहीं कर पा रहे थे और ये जोड़ी लगातार रन बना रही थी. इस बीच ख्वाजा ने अपना अर्धशतक पूरा किया और लाबुशेन भी डटकर भारतीय गेंदबाजों का सामना कर रहे थे. दोनों की शानदार बल्लेबाजी ने ऑस्ट्रेलिया को 100 के पार पहुंचाया. लेकन 108 के कुल स्कोर पर जडेजा की फिरकी में लाबुशेन फिर फंस गए और क्लीन बोल्ड हो गए. लाबुशेन ने 91 गेंद खेले और 31 रन बनाए. इस जोड़ी से पार पाने के बाद जडेजा ने फिर कमाल किया और सेट बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को भी 60 रन पर चलता किया. ऑस्ट्रेलिया के टॉप तीन बल्लेबाजों को 125 रन पर जडेजा पवेलियन भेज चुके थे. फिर क्रीज पर वो बल्लेबाज आया जिसका इंतजार भारतीय गेंदबाजों को सबसे ज्यादा था. स्टीव स्मिथ ने आते ही कुछ अच्छे शॉट्स खेले लेकिन जडेजा ने उन्हें भी 36 पर चलता किया. स्मिथ भरत को कैच दे बैठे. ऑस्ट्रेलिया के 146 के कुल स्कोर पर 4 विकेट गिर गए थे और चारों पर रवींद्र जडेजा का नाम था. पहले दिन के स्टम्प्स से पहले टीम इंडिया के गेंदबाजों की यही कोशिश थी कि वो एक और विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम को पवेलियन भेज दें. लेकिन पीटर हैंड्सकॉम्ब और कैमरन ग्रीन ने संभलकर खेला और पहले दिन का खेल खत्म किया. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए जहां टीम 47 रन से आगे है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर पकड़ बना ली है जहां एक साझेदारी टीम इंडिया पर भारी पड़ सकती है.

 

ये भी पढ़ें:

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रवींद्र जडेजा का डबल धमाका, कपिल देव के बाद ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय

IND vs AUS : इंदौर टेस्ट मैच में गिल ने केएल राहुल से मिलाया हाथ तो फैंस ने क्यों मचा डाला बवाल