वेस्टइंडीज के खिलाफ डी कॉक- रीजा की तूफानी साझेदारी से टूटा टी20 वर्ल्ड रिकॉर्ड, 6 ओवरों में लूटी महफिल

वेस्टइंडीज के खिलाफ डी कॉक- रीजा की तूफानी साझेदारी से टूटा टी20 वर्ल्ड रिकॉर्ड, 6 ओवरों में लूटी महफिल

साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में कई रिकॉर्ड बने तो कई टूटे भी. लेकिन अफ्रीकी ओपनर्स यानी की क्विंटन डी कॉक और रीजा हेंड्रिक्स ने अपनी बल्लेबाजी से मैदान पर बवाल मचा दिया. दोनों ने मिलकर टी20 वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया. सेंचुरियन में खेले गए इस मुकाबले में दोनों ने मिलकर 6 ओवरों के भीतर ही 102 रन टांग डाले. ये टी20 क्रिकेट का अब सर्वोच्च पावरप्ले स्कोर बन गया है. इस जोड़ी ने वेस्टइंडीज के साल 2021 के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के खिलाफ पावरप्ले में 4 विकेट के नुकसान पर 98 रन बनाए थे.

 

मात्र 15 गेंद पर डी कॉक का शतक

 

डी कॉक ने इस दौरान साउथ अफ्रीका के लिए मात्र 15 गेंद पर अपना अर्धशतक भी पूरा किया. टीम सिर्फ 33 गेंद पर ही 100 रन तक पहुंच गई. डी कॉक ने टी20 की चौथी सबसे तेज फिफ्टी जड़ी. विकेटकीपर बल्लेबाज ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और दूसरे ओवर में शेल्डन कॉट्रेल की गेंद पर लगातार तीन छक्के जड़ दिए. कॉट्रेल के पहले ओवर में ही 29 रन आए. इस तरह अफ्रीकी टीम 2.4 ओवर में ही 50 रन तक पहुंच गई.

 

इसके बाद भी डी कॉक का जलवा कायम रहा और इस बल्लेबाज ने 11वें ओवर में टी20 में अपना पहला शतक पूरा किया. ये साउथ अफ्रीका की तरफ से टी20 का दूसरा सबसे तेज शतक था. वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे तेज शतक. इस बल्लेाबज को 11वें ओवर में रेमन रीफर ने पवेलियन भेजा. अपनी पारी में डी कॉक ने  44 गेंद पर 9 चौके और 8 छक्के की मदद से कुल 100 रन ठोके.

 

T20Is में सर्वोच्च पावरप्ले स्कोर:


102/0 दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, सेंचुरियन, आज
98/4, वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका, कूलिज, 2021
93/0, वेस्टइंडीज बनाम आयरलैंड, सेंट जॉर्ज, 2020
91/1, बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज, सिलहट, 2018
91/0, न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, ऑकलैंड, 2018
91/1, आयरलैंड बनाम नीदरलैंड, सिलहट, 2014

 

इससे पहले वेस्टइंडीज ने टी20 में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया. विंडीज की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर कुल 258 रन ठोके. टीम की तरफ से जॉनसन चार्ल्स ने 46 गेंद पर 118 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 10 चौके और 11 छक्के लगाए. चार्ल्स ने 39 गेंद पर पहला टी20 शतक बनाया. वो अब गेल, एविन लुईस और रोवमैन पॉवेल के बाद टी20 शतक लगाने वाले वेस्टइंडीज के चौथे बल्लेबाज बने.

 

ये भी पढ़ें:

साउथ अफ्रीका ने टी20 में बनाया जीत का महारिकॉर्ड, 517 रन और 35 छक्कों वाले मैच में वेस्ट इंडीज को धूल चटाई

PAKvsAFG: 0,0,0,0... 7 गेंद और लगातार चार बार जीरो, पाकिस्तानी बल्लेबाज ने बनाया घटिया बैटिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड