SA vs WI : अल्जारी जोसेफ के पंजे में फंसा साउथ अफ्रीका, 433 रन व 14 विकेट के रोमांचक मैच में जीता वेस्टइंडीज, सीरीज पर जमाया कब्ज़ा

SA vs WI : अल्जारी जोसेफ के पंजे में फंसा साउथ अफ्रीका, 433 रन व 14 विकेट के रोमांचक मैच में जीता वेस्टइंडीज, सीरीज पर जमाया कब्ज़ा

वेस्टइंडीज की टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है. जहां टेस्ट और वनडे मैचों की सीरीज के बाद कैरिबियाई टीम ने टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका को धूल चटा डाली है. जोहानिसबर्ग में खेले गए तीसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 220 रन बनाए. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने भी दमदार पलटवार किया. मगर वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ ने अकेले 4 ओवर के स्पेल में 40 रन देकर 5 विकेट झटके. जिससे साउथ अफ्रीका की टीम 213 रन बना सकी और उसे 7 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह पहला टी20 जीतने और दूसरा हारने के बाद तीसरे टी20 में जीत दर्ज करने से वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसके घर में 2-1 से सीरीज पर कब्जा जमाया. वेस्टइंडीज के 220 और साउथ अफ्रीका के 213 रनों को मिलाकर देखें तो मैच में 433 रनों का रोमांच रहा और कुल 14 विकेट गिरे.

 

वेस्टइंडीज ने बनाए 220 रन 


जोहानिसबर्ग के मैदान पर साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. तभी वेस्टइंडीज की शुरुआत इतनी भी सही नहीं रही और 110 रन के स्कोर तक उसकी आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. 5 विकेट गिरने के बाद जेसन होल्डर (13), रोस्टन चेस (6) और रोवमैन राइफर (27), भी कुछ ख़ास नहीं कर सके. मगर नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने आए रोमारियो शेफर्ड ने 22 गेंदों पर 2 चौके और तीन छक्के से 44 रनों की नाबाद पारी खेली . जबकि उनके साथ 9 गेंदों पर 14 रन बनाकर अल्जारी जोसेफ भी नाबाद रहे. इन दोनों की मदद से वेस्टइंडीज ने 20 ओवरों में 8 विकेट पर 220 रनों का विशाल स्कोर बनाया.

 

रूसो और हेंड्रिक्स का धमाका 


विशाल 221 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका को पहला झटका 32 के स्कोर पर लगा और क्विंटन डी कॉक 21 गेंदों पर 21 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद नंबर तीन पर बल्ल्लेबाजी करने आए राइली रूसो ने  रेजा हेंड्रिक्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी निभाई. लेकिन रूसो 21 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के से 42 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि हेंड्रिक्स ने एक छोर संभाले रखा और अंतिम 12 गेंदों पर साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 35 रनों की दरकार थी.

 

जोसेफ की ओवर हैट्रिक और पलट गई बाजी 


19वें ओवर में वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ गेंदबाजी करने आए और पहली ही गेंद पर हेंड्रिक्स को पवेलियन भेज दिया. हेंड्रिक्स 44 गेंदों पर 11 चौके और दो छक्के से 83 रन बनाकर पवेलियन चले गए. इसके बाद जोसेफ ने इसी ओवर की तीसरी गेंद पर क्लासेन (6) तो 5वीं गेंद पर वेन पार्नेल (2) को आउट करके साउथ अफ्रीका की कमर तोड़ डाली. अब अंतिम 6 गेंदों पर साउथ अफ्रीका को 26 रन चाहिए थे और वह 7 रन पीछे रह गई. साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 213 रन ही बना सकी. बल्ले से 14 रन बनाने और 40 रन पर 5 विकेट चटकाने के चलते जोसेफ को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. जोसेफ के अलावा वेस्टइंडीज के अन्य गेंदबाज जेसन होल्डर ही एक विकेट ले सके. 

 

ये भी पढ़ें :- 

जॉश हेजलवुड का धमाकेदार बयान, बोले- ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को चेतेश्वर पुजारा से नफरत करने में खुशी मिलती है

IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स का बढ़ा सिरदर्द, इंजेक्शन लेकर खेल रहा ये धाकड़ खिलाड़ी, बॉलिंग से करेगा परहेज