जॉश हेजलवुड का धमाकेदार बयान, बोले- ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को चेतेश्वर पुजारा से नफरत करने में खुशी मिलती है

जॉश हेजलवुड का धमाकेदार बयान, बोले- ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को चेतेश्वर पुजारा से नफरत करने में खुशी मिलती है

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड (Josh Hazlewood) का कहना है कि चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ऐसे खिलाड़ी हैं जिनसे उन्हें और बाकी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को नफरत करने में खुशी मिलती है. उन्होंने इस खिलाड़ी को बॉलिंग के लिहाज से सबसे मुश्किल बल्लेबाज बताया. जॉश हेजलवुड ने कहा कि चेतेश्वर पुजारा का विकेट लेने पर उन्हें सबसे ज्यादा खुशी मिलती है क्योंकि वह अपना विकेट आसानी से नहीं गंवाते हैं. पुजारा ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान 100 टेस्ट का आंकड़ा पार किया. हालांकि इस सीरीज में उनका बल्ला ज्यादा कमाल नहीं दिखा सका लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कई बार कमाल का योगदान दिया है.

 

35 साल के पुजारा 102 टेस्ट में 7000 से ज्यादा रन बना चुके हैं. उनके नाम 19 शतक और 35 अर्धशतक हैं. चोट से जूझ रहे हेजलवुड भारत के हालिया दौरे पर नहीं खेल पाए थे. उनका अभी आईपीएल 2023 में शामिल होना भी मुश्किल में लग रहा है. उनका कहना है कि पुजारा ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको ऑस्ट्रेलियाई नापसंद करते हैं. उन्होंने 28 मार्च को आरसीबी के पॉडकास्ट में कहा, 'गेंदबाजों के यह (पुजारा का विकेट लेना) बड़ी खुशी की बात है. मुझे लगता है कि जब आपको उनका विकेट मिलता है तो इसका मतलब है कि आपने वह विकेट कमाया है.'

 

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हेजलवुड ने आगे कहा, 'इसका मतलब है कि आपने कड़ी मेहनत की है. फिर चाहे उन्होंने (पुजारा) पांच ही गेंद खेली हो लेकिन आप पिछले टेस्ट में उनको काफी बॉलिंग कर चुके होते हैं तो आपने वह सम्मान और विकेट कमाया है. '

 

पुजारा से संघर्ष पर क्या बोले हेजलवुड

 

हेजलवुड आईपीएल 2022 में आरसीबी के सबसे कामयाब बॉलर रहे थे और उन्होंने 20 विकेट लिए थे. उन्होंने पुजारा के साथ अपने संघर्ष के बारे में कहा कि वह एक शानदार खिलाड़ी है. बकौल हेजलवुड, 'वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके साथ मेरा पिछले कुछ साल से काफी टकराव रहा है. यह विशेष रूप से ऑस्ट्रेलिया में हुआ. वह ऐसे हैं जिन्हें ऑस्ट्रेलियाई लोगों को नफरत करने में खुशी मिलती है. लेकिन वह एक शानदार खिलाड़ी है और मुझे लगता है कि यही टेस्ट क्रिकेट का हिस्सा है. जब आप उन्हें आउट करते हैं तो वह विकेट कमाई का होता है.'

 

ये भी पढ़ें

Video : पाकिस्तानी गेंदबाज की घातक बाउंसर से अफगानी बल्लेबाज का निकला खून, मैदान में पसरा सन्नाटा, बाल-बाल बची जान

IPL 2023: धोनी को 'बिग डॉग' बोलकर बुरा फंसा चेन्नई सुपरकिंग्स का पूर्व क्रिकेटर, गुस्साए फैंस ने कहा-वो शेर है

10 सालों से भारत क्यों नहीं जीता आईसीसी ट्रॉफी, सौरव गांगुली ने कहा - टैलेंट तो है लेकिन…