अंतरराष्ट्र्रीय क्रिकेट से साल 2020 में ही संन्यास लेने वाले महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में शुमार हैं. इसके बाद से धोनी अब सिर्फ आईपीएल में ही खेलते हुए नजर आते हैं. चेन्नई के फैंस भी उन्हें खेलते देखने के लिए बेसब्री से इतंजार कर रहे हैं. इसी बीच चेन्नई ने अपने प्रैक्टिस सेशन के दौरान मैदान में मौजूद हजारों फैंस के बीच अभ्यास किया. जिसमें धोनी जैसे ही बल्ला लेकर मैदान में जाते हैं. उसी समय पूरे मैदान के चारों तरफ से धोनी-धोनी का नाम गुंजायमान होने लगता है. जिस पर चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व क्रिकेटर स्कॉट स्टायरिश ने धोनी की तारीफ में ऐसी बात कह डाली कि भारतीय फैंस भड़क उठे.
स्कॉट स्टायरिश को फैंस ने घेरा
दरअसल, न्यूजीलैंड से आने वाले स्कॉट स्टायरिश आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं. सीएसके द्वारा जारी किए गए वीडियो में स्टायरिश ने ट्वीट किया कि स्टील बिग डॉग अराउंड द टाउन (Still the big dog around town). स्टायरिश ने जैसे ही ये बात लिखी भारतीय फैंस इस पर भड़क उठे और धोनी को बिग डॉग कहने पर स्टायरिश को घेर लिया. जबकि उनके कहने का मतलब था कि चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे पावरफुल और सबसे दमदार शख्स का था. हालांकि फैंस कहां मानने वाले थे एक ने लिखा कि चेन्नई के शेर हैं वो. जबकि एक यूजर ने लिखा कि आप उनके लिए बिग डॉग जैसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.
गुजरात से होगा पहला सामना
वहीं महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन धमाल मचाना चाहेगी. पिछले सीजन 10 टीमों के बीच चेन्नई की टीम 9वें पायदान पर रही थी. 10 मैचों में चेन्नई को सिर्फ चार में ही जीत हासिल हुई थी. अब चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई को बादशाहत वाला रूतबा दिलाने का जिम्मा एक बार फिर धोनी के कंधों पर होगा. इस बार धोनी के साथ बेन स्टोक्स और जडेजा की जोड़ी से चेन्नई की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है. चेन्नई का पहला मुकाबला आईपीएल 2023 के आगाज में 31 मार्च को पिछले सीजन की चैंपियन टीम हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात से होगा.
ये भी पढ़ें :-
बड़ी खबर: श्रेयस अय्यर की चोट ने किया परेशान तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस खिलाड़ी को बना दिया कप्तान