आईपीएल 2023 के शुरुआती मुकाबलों में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेलते दिखाई दे सकते हैं. वे घुटने की समस्या से जूझ रहे हैं. ऐसे में बॉलिंग से हाल-फिलहाल के लिए दूर रहेंगे. बेन स्टोक्स को सीएसके ने 16.25 करोड़ रुपये में लिया था. वे चेन्नई के ऑक्शन में लिए गए सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. वे पिछले सप्ताह ही भारत आए थे और अभी टीम के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं. सीएसके को आईपीएल 2023 में पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस से खेलना है.
ईएसपीएनक्रिकइंफो की खबर के अनुसार, स्टोक्स ने बाएं घुटने के दर्द से निजात पाने के लिए कार्टिसोन इंजेक्शन लिया है. इस इंजेक्शन से सूजन कम होती है. इंग्लैंड के हालिया न्यूजीलैंड दौरे पर उनकी चोट उभर आई थी. तब दो टेस्ट में उन्होंने केवल नौ ही ओवर फेंके थे. वेलिंगटन में सीरीज के आखिरी मुकाबले में वे दर्द में खेलने के लिए उतरे थे. इंग्लैंड के टेस्ट कोच ब्रेंडन मैक्कलम ने उम्मीद जताई थी कि सीएसके स्टोक्स का ख्याल रखेंगे. उन्होंने कहा था इस फ्रेंजाइज के पास बढ़िया मेडिकल टीम है. उन्होंने सीएसके के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग के साथ स्टोक्स के बारे में लगातार संपर्क में रहने की बात कही थी.
स्टोक्स पर क्या बोले सीएसके के बैटिंग कोच
सीएसके के बैटिंग कोच माइक हसी ने उनके बारे में ईएसपीएनक्रिकइंफो को बताया, 'मेरी समझ के अनुसार शुरुआत में वह केवल बल्लेबाज के तौर पर ही उतरेगा. बॉलिंग का इंतजार किया जा सकता है. मुझे पता है कि उसने 26 फरवरी को थोड़ी सी बॉलिंग की थी क्योंकि उसने इंजेक्शन लिया था. चेन्नई और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के फिजियो मिलकर काम कर रहे हैं. मेरा मानना है कि टूर्नामेंट के पहले कुछ मैचों में वह बिल्कुल बॉलिंग नहीं करेगा. मैं 100 फीसदी नहीं कह सकता लेकिन उम्मीद है कि टूर्नामेंट में वह आगे जाकर बॉलिंग करेगा.'
आईपीएल से जल्दी जा सकते हैं स्टोक्स
बेन स्टोक्स ने पहले संकेत दिया था कि इंग्लैंड के आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट की तैयारी के लिए आईपीएल से जल्दी आ सकते हैं. बाद में उन्हें एशेज के लिए भी तैयारी करनी है. इस बारे में हसी ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'ऑस्ट्रेलियन नजरिए से तो मैं चाहूंगा कि वह नेट्स में 20-30 ओवर बॉलिंग करे. हम उसे मैदान में दौड़ाएंगे और मैं यह तय करूंगा कि वह वजन उठाने के अतिरिक्त सेशन करे और शरीर पर ज्यादा से ज्यादा जोर डाले. मैं मजाक कर रहा हूं. मैं एशेज में एक फिट बेन स्टोक्स को देखना चाहता हूं. यह फ्रेंजाइज काफी पेशेवर है और सभी देशों के बोर्ड के साथ मिलकर काम करती है.'
ये भी पढ़ें
10 सालों से भारत क्यों नहीं जीता आईसीसी ट्रॉफी, सौरव गांगुली ने कहा - टैलेंट तो है लेकिन...