साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज (SA vs WI) के बीच मुकाबला खत्म हो चुका है और अफ्रीकी टीम ने सीरीज 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है. दूसरे और आखिरी टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 284 रन से हरा दिया. साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बड़ा लक्ष्य रखा था लेकिन विंडीज की टीम 106 रन पर ही ढेर हो गई. जीत के हीरो टेम्बा बावुमा रहे. बावुमा ने 172 रन ठोके. लेकिन इस मैच में कुछ ऐसा भी हुआ जिसने अफ्रीकी टीम को हिलाकर रख दिया था. भारतीय मूल के केशव महाराज गेंदबाजी कर रहे थे तभी उन्हें ऐसी चोट लगी कि मैदान के बाहर उन्हें स्ट्रेचर पर जाना पड़ा.
ADVERTISEMENT
जश्न मनाया और जमीन पर गिर पड़े
वेस्टइंडीज की टीम का स्कोर एक समय 34 के कुल स्कोर पर 6 विकेट हो चुका था. छठे विकेट के रूप में काइल मेयर्स पवेलियन लौटे और उन्हें 19वें ओवर में केशव महाराज ने आउट किया. इससे पहले ये स्पिनर रॉस्टन चेस और मेयर्स का विकेट चटका चुका था. हालांकि मेयर्स का विकेट मिलते ही महाराज ने ऐसा जश्न मनाया कि वो तुरंत मैदान पर ही गिर पड़े.
स्ट्रेचर पर गए मैदान से बाहर
उन्हें अचानक क्या हुआ किसी को समझ नहीं आया और इसके तुरंत बाद ही मेडिकल स्टाफ ग्राउंड पर आ गया. स्पिनर को इसके बाद स्ट्रेचर पर लादकर ले जाना पड़ा. महाराज को स्कैन के लिए भेज दिया गया है जिसमें पता चला है कि उनके दाएं पैर के टखने में टेंडन की चोट लगी है.
साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले ही वियान मुल्डर को गंवा दिया है. उन्हें भी चोट लगी है. इसके अलावा महाराज के चलते अफ्रीकी टीम को बड़ा झटका लगा है. हालांकि इन दोनों के बिना ही अफ्रीकी टीम वेस्टइंडीज पर सीरीज व्हाइटवॉश कर दिया. पूरी टीम 106 रन पर ही ढेर हो गई.
ये भी पढ़ें:
अफगानिस्तान के गेंदबाज की ऐसी पिटाई नहीं देखी होगी, बल्लेबाजों ने बनाया मजाक, अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ 24 गेंद पर पड़े 77 रन
PSL में पाकिस्तानी बल्लेबाज की तबाही, 36 गेंद पर सबसे तेज शतक ठोक 24 घंटों में तोड़ा रूसो का रिकॉर्ड