50वें और 100वें वनडे में शतक जड़ने वाला बना वेस्टइंडीज का नया कप्तान, साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम का ऐलान

क्रिकेट वेस्टइंडीज (Cricket West Indies) की सीनियर मेन्स सेलेक्शन पैनल ने साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

क्रिकेट वेस्टइंडीज (Cricket West Indies) की सीनियर मेन्स सेलेक्शन पैनल ने साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. वेस्टइंडीज को 16 से 21 मार्च के बीच तीन वनडे और 25 से 28 मार्च के बीच तीन टी20 मुकाबले खेलने हैं. वनडे में पहली बार शाय होप को टीम का कप्तान बनाया गया है.  जबकि ऑलराउंडर रोवमैन पॉवेल को उप- कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा टी20 में रोवमैन पॉवेल कप्तान हैं और उप कप्तान काइल मेयर्स बने हैं.

 

वेस्टइंडीज के कुछ अहम खिलाड़ी चोटिल

 

तेज गेंदबाज शैनन गेब्रियनल की वनडे टीम में वापसी हो रही है. उन्होंने त्रिनिदाद एंड टैबेगो रेड फोर्स बॉलिंग अटैक के लिए 7 मैचों में 14.2 की औसत से कुल 15 विकेट लिए थे. उन्होंने आखिरी बार वेस्टइंडीज के लिए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में खेला था. लेफ्ट आर्म पेसर ओबेद मैकॉय को टी20 टीम में शामिल किया गया लेकिन सबकुछ उनके मेडिकल क्लीयरेंस पर निर्भर करेगा.

 

तेज गेंदबाज जेडन सील्स सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे क्योंकि उनके घुटने में चोट लगी है. वहीं तेज गेंदबाज एंडरसन फिलिप ने अब तक अपनी फिटनेस साबित नहीं की है.

 

वनडे टीम

 

शाय होप ( कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उप- कप्तान), शामराह ब्रूक्स, यानिक कारियाह, केसी कार्टी, रॉस्टन चेज, शैनन गैब्रियल, अकील हुसैन, अलजारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ

 

टी20 टीम

 

रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मेयर्स ( उप- कप्तान), शामराह ब्रूक्स, यानिक कारियाह, जॉनसन चार्ल्स, शेल्डन कोट्रेल, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अलजारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, ओबेड मैकॉय, निकोलस पूरन, रेमन रीफर, रोमारिया शेफर्ड, ओडियन स्मिथ.

 

शेड्यूल


गुरुवार, 16 मार्च: पहला वनडे बफ़ेलो पार्क, ईस्ट लंदन में (दिन/रात)

शनिवार, 18 मार्च: दूसरा वनडे बफ़ेलो पार्क, ईस्ट लंदन में (दिन/रात)

मंगलवार, 21 मार्च: तीसरा वनडे जेबी मार्क्स ओवल, पोटचेफस्ट्रूम में

शनिवार, 25 मार्च: पहला टी20 सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में

रविवार, 26 मार्च: दूसरा टी-20 सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में

मंगलवार, 28 मार्च: तीसरा टी-20 वांडरर्स स्टेडियम, जोहानिसबर्ग (रात)

 

ये भी पढ़ें: 

PSL 2023: मोहम्मद आमिर ने नहीं मानी शाहीद अफरीदी की बात, सरेआम कर दी अश्लील हरकत

महिला टी20 वर्ल्ड कप: पाकिस्तान- इंग्लैंड नहीं, बल्कि आयरलैंड के खिलाफ स्मृति मांधना को हुई बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा दिक्कत, ये थी वजह

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share