SL vs WI : श्रीलंकाई स्पिनरों का कहर, 187 रन से वेस्टइंडीज को हराकर WTC प्‍वाइंट्स टेबल में हासिल किया पहला स्थान

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

नई दिल्ली। श्रीलंकाई स्पिनरों के आगे वेस्टइंडीज ने घुटने टेक दिए और गाले के अंतरराष्ट्रीय मैदान में श्रीलंका ने 187 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. जिसके साथ ही दो टेस्ट मैचों की सीरीज में न सिर्फ 1-0 से बढ़त हासिल की बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे चरण की अंक तालिका में भारत को पछाड़कर पहला स्थान भी हासिल कर लिया है.

 

20 में 18 विकेट चटकाए श्रीलंकाई स्पिन गेंदबाजों ने 
पहले टेस्ट मैच के अंतिम दिन जब वेस्टइंडीज बल्लेबाजी करने उतरी तो श्रीलंका को जीत के लिए सिर्फ चार विकेट की तलाश थी. वहीं वेस्टइंडीज को विशाल 296 रनों की दरकार थी. ऐसे में श्रीलंका का जीतना तय माना जा रहा था और उसने चार विकेट जल्दी निकलाते हुए वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में 160 रनों पर ढेर कर दिया. श्रीलंका की तरफ से स्पिन गेंदबाज रमेश मेंडिस ने सबसे ज्यादा सात विकेट लिए. वहीं लसिथ इंबुलडेनिया को छह और जयविक्रमा को पांच विकेट मिले. इस तरह देखा जाए तो मैच के कुल 20 विकटों में 18 विकेट श्रीलंकाई स्पिनरों के नाम रहे. जिनके आगे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज टिक नहीं सके.

 

श्रीलंका ने दिया था 348 रनों का लक्ष्य
मैच में इससे पहले श्रीलंका ने पहली पारी में 147 रन बनाने वाले कप्तान दिमुथ करुणारत्ने के दमपर 386 रन बनाए. जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 230 रनों पर सिमट गई और दूसरी पारी में 156 रनों की बढ़त के बाद बल्लेबाजी करने वाली श्रीलंका की तरफ से फिर कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 83 रन बनाकर टीम को मजबूती दिलाई. जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला. इस तरह श्रीलंका ने दूसरी पारी चार विकेट के नुकसान पर 
191 रन बनाकर घोषित कर दी और वेस्टइंडीज को 348 रनों का लक्ष्य दिया था.

 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मन हासिल किया पहला स्थान 
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के चरण में श्रीलंका की यह पहले मैच में पहली जीत है. जिससे उसका जीत प्रतिशत 100 का हो गया और उसने इस मामले में भारत को पछाड़कर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. वहीं इंग्लैंड में एक टेस्ट मैच हारने के कारण भारत अब दूसरे स्थान पर आ गया है. बता दें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में जीत/हार प्रतिशत के आधार पर टीमों की रैंक तय होती है और अंत तक शीर्ष दो में रहने वाली टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाता है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share