पुरुषों के एशिया कप के बाद अब महिला एशिया कप (Women's Asia Cup) में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया (India Women) ने जीत से आगाज किया. भारत की तरफ से जेमिमा रोड्रिगेज (Jemimah Rodrigues) ने चोट के बाद वापसी करते हुए 76 रनों की टी20 मैच में धमाकेदार पारी खेली. इसके चलते महिला टीम इंडिया ने 150 रन बनाए और श्रीलंका को पैनी गेंदबाजी के चलते 109 रनों पर समेट दिया. जिसके चलते महिला टीम इंडिया ने 41 रनों की जीत के साथ टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया. भारत की तरफ से गेंदबाजी में सबसे अधिक तीन विकेट दयालन हेमलता ने लिए.
ADVERTISEMENT
61 रन पर गिरे 5 विकेट
गौरतलब है कि बांग्लादेश के सिलहट में 151 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शरूआत सही नहीं रही और पहला विकेट 25 रन पर गिरने के बाद देखते ही देखते विकेटों की लाइन सी लग गई. इसका आलम यह रहा कि श्रीलंका की आधी टीम 61 रनों पर पवेलियन जा चुकी थी. जिसमें दीप्ति शर्मा ने दो तो पूजा वस्त्रकार ने एक विकेट चटकाया. जबकि दो श्रीलंकाई महिला बल्लेबाज रन आउट का शिकार बनी.
दयालन का चला जादू
इस तरह 61 रन पर पांच विकेट गिरने के बाद श्रीलंका के निचले क्रम की महिला बल्लेबाजों को समेटने में राइट आर्म ऑफ ब्रेक गेंदबाज दयालन हेमलता ने अपनी स्पिन से जादू दिखाया और तीन विकेट चटकाते हुए श्रीलंका की पूरी टीम को 18.2 ओवर में 109 रनों पर समेट दिया. महिला टीम इंडिया की तरफ से दयालन के अलावा दो-दो विकेट पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा ने भी लिए. वहीं श्रीलंका की तरफ से सबसे अधिक 30 रन हसीनी परेरा ही बना सकी और 8 महिला बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकी.
जेमिमा ने खेली तूफानी पारी
वहीं मैच में इससे पहले जेमिमा रोड्रिगेज (76 रन) के टी20 अंतरराष्ट्रीय में करियर के सर्वश्रेष्ठ स्कोर की बदौलत भारत ने महिला एशिया कप टी20 मैच में श्रीलंका के खिलाफ छह विकेट पर 150 रन बनाए. रोड्रिग्स ने 53 गेंद की पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया. उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत कौर (30 गेंद में 33 रन) के साथ 92 रन की साझेदारी निभाई. श्रीलंका के लिए स्पिनरों को सफलतायें मिली जिसमें ओशादी राणासिंघे ने 32 रन देकर तीन विकेट झटके.