महिला एशिया कप 2022 में श्रीलंका ने मलेशिया को 72 रन से हरा दिया. श्रीलंकन टीम ने पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट पर 105 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में मलेशियन टीम 9.5 ओवर में 33 रन पर सिमट गई. उसने सभी 10 विकेट 24 रन के अंदर गंवा दिए. श्रीलंकाई गेंदबाज मलशा शेहानी ने केवल दो रन देकर चार बल्लेबाजों को आउट किया. मलेशिया की तरफ से केवल एक बल्लेबाज ने दहाई का आंकड़ा पार किया. यह श्रीलंका की चार मैचों में तीसरी जीत रही और वह अंक तालिका में तीसरे नंबर पर हैं. वहीं मलेशिया को लगातार पांचवीं हार झेलनी पड़ी.
ADVERTISEMENT
पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंकाई टीम की हालत भी खराब रही. 14 रन पर उसके तीन विकेट गिर गए. इनमें हर्षिता समरविक्रमा (3), हसिनी परेरा (5) और कौशानी नथयंगना (1) शामिल रही. कप्तान चामरी अटापट्टू (21) ने निलाक्षी डिसिल्वा (21) के साथ मिलकर टीम को संभालने की कोशिश की. अपनी तेजतर्रार बैटिंग के लिए मशहूर अटापट्टू को रन बनाने में काफी दिक्कतें हुईं. वह केवल एक चौका लगी सकीं. आखिरी ओवर्स में मलशा शेहानी (14) और ओसाडी रानासिंघे (23) ने मिलकर टीम को 100 के पार पहुंचाया. रानासिंघे ने 18 गेंदों का सामना किया और दो चौके लगाए. वह नाबाद लौटीं.
मलेशिया ने सात गेंदबाज आजमाए लेकिन साशा आजमी ही सबसे कामयाब रहीं जिन्होंने चार ओवर के कोटे में 10 रन देकर दो विकेट चटकाए. ऐना हमिजा हाशिम ने भी दो विकेट लिए लेकिन 23 रन खर्च किए.
7 बल्लेबाजों का नहीं खुला खाता
मलेशियाई पारी की शुरुआत तो संभले हुए अंदाज में हुई. ओपनर विनिफ्रेड दुराईसिंगम (6) और एल्सा हंटर (18) ने मिलकर नौ रन जोड़े. लेकिन जैसे ही विनिफ्रेड तीसरे ओवर में आउट हुई वैसे ही पारी ढह गई. हंटर एक छोर पर डटी रही लेकिन दूसरी तरफ से लगातार विकेट गिरते रहे. कोई बल्लेबाज पांच रन तक भी नहीं पहुंच पाया. सात बल्लेबाजों का खाता तक नहीं खुला.