तो क्या तेरे घर बैठ के...फैन ने किया टीम इंडिया की क्रिकेटर को ट्रोल, मिला करारा जवाब

टीम इंडिया (Team India) का अगर कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है तो सोशल मीडिया पर फैंस उसे काफी ज्यादा ट्रोल करते हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

टीम इंडिया (Team India) का अगर कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है तो सोशल मीडिया पर फैंस उसे काफी ज्यादा ट्रोल करते हैं. हाल ही में जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन को भी एक ऐसे ही फैन ने ट्रोल करने की कोशिश की थी लेकिन बाद में उस शख्स को संजना ने ऐसा जवाब दिया कि उसकी बोलती बंद हो गई. चाहे पुरुष क्रिकेटर हो या महिला हर किसी को इन ट्रोल्स का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अब इसका शिकार भारतीय महिला क्रिकेटर यास्तिका भाटिया हुई हैं.

 

जब यूजर की हुई बोलती बंद
यास्तिका भाटिया को एक यूजर ने साफ कह दिया कि, उन्हें टी20 क्रिकेट से दूर हो जाना चाहिए. भाटिया फिलहाल वेस्ट जोन की कप्तानी कर रही है जहां उनका मुकाबला सीनियर महिला इंटर जोनल टी20 ट्रॉफी में साउथ जोन के साथ हो रहा था. ये सेमीफाइनल मुकाबला था जिसमें भाटिया की टीम ने जीत हासिल की. ऐसे में एक यूजर ने भाटिया की तारीफ की. लेकिन कुछ ही समय बाद एक फैन ने भाटिया को ये कहते हुए ट्रोल कर दिया कि, अरे बहन मत खेल टी20. इसके बाद भाटिया ने तुरंत इस फैन की बोलती बंद कर दी. भाटिया ने लिखा कि, तो क्या तेरी तरह घर बैठ के कमेंट पास करूं.

 

 

 

नहीं मिला है मौका
बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के बाद यास्तिका को टीम इंडिया की महिला टीम में मौका नहीं मिला है. यास्तिका इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में बैकअप विकेटकीपर के तौर पर खेल रही थीं. लेकिन इसके बाद एशिया कप की टीम से उन्हें बाहर कर दिया गया है. हालांकि इंटर जोनल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में यास्तिका के 55 गेंद पर 64 रन यहां उनका आत्विश्वास बढ़ाएंगे. आगे ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका और फिर फरवरी में टी20 वर्ल्ड कप होना है. ऐसे में यास्तिका को यहां जगह मिल सकती है.

 

 

 

बता दें कि 124 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट जोन की तरफ से यास्तिका ने अर्धशतक लगाया और टीम को मुश्किलों से निकाला. एक समय टीम के 106 के कुल स्कोर पर 8 विकेट गिर गए थे. हालांकि नेहा छावड़ा ने 8 गेंद पर 16 रन मारे और टीम को धांसू जीत दिलाकर फाइनल में पहुंचा दिया. ऐसे में अब वेस्ट जोन और सेंट्रल जोन के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share